Highlights
- कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय मुक्केबाजी टीम तैयार
- अमित पंघाल और शिवा थापा ने जीता बॉक्सिंग ट्रायल
- भारतीय कॉमनवेल्थ गेम्स मुक्केबाजी टीम में आठ मुक्केबाज शामिल
विश्व चैम्पियनशिप के पदक विजेता अमित पंघाल और शिवा थापा ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। इन दोनों भारतीय मुक्केबाजों ने गुरुवार को पटियाला में हुए कॉमनवेल्थ बॉक्सिंग ट्रायल में जीत दर्ज कर अपनी जगह को सुरक्षित किया। विश्व चैम्पियनशिप 2019 के रजत पदक विजेता पंघाल ने 51 किलोग्राम वर्ग में जीत हासिल की जबकि थापा ने 63 किलोग्राम वर्ग में जीत दर्ज की।
इन दोनों के साथ कई और भारतीय मुक्केबाजों ने भी टीम में जगह बनाई। 2018 के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हसमुद्दीन ने 57 किलोग्राम वर्ग में, रोहित टोकस ने 67 किलोग्राम वर्ग में ट्रायल को जीता। पूर्व नेशनल चैम्पियन सुमित ने 75 किलोग्राम, आशीष कुमार ने 80 किलोग्राम, संजीत ने 92 किलोग्राम और सागर ने 92+ किलोग्राम वर्ग में टीम में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की।
ट्रायल में पंघाल ने सेना के मुक्केबाज दीपक को रेफरी के बंटे हुए फैसले पर 4-1 से शिकस्त दी। उन्होंने गोल्ड कोस्ट में हुए पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक अपने नाम किया था। 2015 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता थापा ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट मनीष कौशिक को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी। वहीं 57 किलोग्राम वर्ग में हसीमुद्दीन ने एक बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने 2019 एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता कविंदर सिंह बिष्ट को 4-1 से मात दी।
इनके अलावा सुमित, आशीष, संजीत और सागर इन तीनों मुक्केबाजों ने अपने-अपने मुकाबले 5-0 से जीते। जबकि रेलवे के लिए रिंग में उतरने वाले रोहित ने उत्तर प्रदेश के आदित्य प्रताप यादव को वेल्टरवेट वर्ग में 3-2 से हराया।
भारतीय मुक्केबाजों ने 2018 गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीते थे. कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक खेले जायेंगे।
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय मुक्केबाजी टीम
अमित पंघाल (51 किलो),शिवा थापा (63 किलो), मोहम्मद हसमुद्दीन (57 किलो), रोहित टोकस (67 किलो), डिफेंडिंग नेशनल चैम्पियन सुमित (75 किलो), आशीष कुमार (80 किलो), संजीत (92 किलो) और सागर (92+ किलो)।