India vs Japan Men's Asian Champions Trophy 2021
एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के बाद गत चैम्पियन भारत ने रविवार को ढाका में टूर्नामेंट के अपने आखिरी राउंड रोबिन मैच में जापान को 6-0 से करारी शिकस्त दी। भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। भारत की ओर से हरमनप्रीत ने 2 जबकि शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह और सुमित ने 1-1 गोल दागे।बता दें, टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारत को शुरुआती मैच में कोरिया ने 2-2 से बराबरी पर रोक दिया था। हालांकि इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की और मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से रौंदने के बाद चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से हराया। भारत 4 मैचों में 10 अंक के साथ तालिका में टॉप पर रहा।
मैच डिटेल्स
मेन्स एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021
मैच: भारत बनाम जापान (India vs Japan)
तारीख: 19 दिसंबर (रविवार), 2021
समय: 3:00 PM IST
वेन्यू: मौलाना भसानी हॉकी स्टेडियम, ढाका
लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम जापान, मेन्स एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2/सिलेक्ट 2 एचडी और डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।