Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Olympics 2024: आयरलैंड को हराकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम रह गए पीछे

Olympics 2024: आयरलैंड को हराकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम रह गए पीछे

Hockey India: भारतीय हॉकी टीम ने आज पेरिस ओलंपिक 2024 में आयरलैंड को हरा दिया है। टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है और इसी के साथ भारत अब नंबर एक पर पहुंच गया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: July 30, 2024 18:38 IST
indian hockey team - India TV Hindi
Image Source : GETTY Olympics 2024 आयरलैंड को हराकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा भारत

Indian Hockey Team Paris Olympics 2024: ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने एक और मुकाबला अपने नाम कर लिया है। आज खेले गए भारत बनाम आयरलैंड मैच को भारत ने शानदार तरीके से 2-0 से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अब क्वार्टर फाइनल के काफी करीब पहुंच गई है। खास बात ये भी है कि भारत अब अंक तालिका यानी प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम से भी आगे निकलकर टेबल टॉपर हो गया है। लेकिन आने वाले वक्त में इन्हीं दो टीमों से मुकाबला होगा, जो काफी तगड़ा होने वाला है। 

कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दागे दो गोल 

भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पहले क्वार्टर में पहला गोला दागा, जो पेनाल्टी स्ट्रोक के जरिए आया, वहीं दूसरा गोल दूसरे क्वार्टर में आया, इस बार भी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने ही पेनाल्ट कॉर्नर से किया। पहले हॉफ में ही भारतीय टीम ने दो गोल कर दिए और अपनी लीड बना ली। इसी दौरान आयरलैंड की टीम पिछड़ती चली गई। तीसरे क्वार्टर में आयरलैंड की टीम को कई पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम एक भी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर पाई। भारत ने अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में से पहले न्यूजीलैंड को हराया, उसके बाद अर्जेंटीना के खिलाफ मैच बराबरी पर खत्म हुआ और अब आयरलैंड को भी चारोखाने चित्त कर दिया। वहीं बात अगर आयरलैंड की करें तो टीम अपने सभी तीन मुकाबले हार गई है। अब उसके लिए अगले राउंड में जाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। 

भारत अपने पूल में टॉप पर पहुंचा 

ओलंपिक 2024 में भारत की टीम को पूल बी में रखा गया है। इसमें 6 टीमें हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम के अलावा इसी ग्रुप में आयरलैंड और अर्जेंटीना की भी टीमे हैं। भारत इस वक्त अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया है। भारत ने अब तक तीन मैच खेले हैं और उसके पास कुल सात अंक हो गए हैं। वहीं बात अगर ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम की करें तो इन दोनों ने दो मैच खेलकर ही 6 अंक जुटा लिए हैं। इस तरह से देखें तो भारत ने एक मुकाबला ज्यादा भी खेल लिया है। यानी जब ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम अपने तीन मैच खेल लेंगी तो उनके पास टॉप पर जाने का मौका होगा। 

ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम से होना है मुकाबला 

नियमों के अनुसार दोनों पूल से चार चार टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी। इस तरह से देखें तो भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम की टीमें हो सकती हैं, जो अगले राउंड में जाएगी, वहीं चौथी टीम का फैसला आने वाले मुकाबले के बाद ही हो पाएगा। इस बीच भारतीय टीम जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, वो बेहतरीन है, लेकिन असली परीक्षा तो ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम के खिलाफ ही होगा। भारतीय टीम अब एक अगस्त को बेल्जियम से खेलेगी, वहीं उसके अगले ही दिन यानी दो अगस्त को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बड़ा मैच होगा। देखना होगा कि जब लीग चरण समाप्त होगा, तो भारतीय टीम किस नंबर पर आती है और क्वार्टर फाइनल में से किन टीमों से मुकाबले का मौका मिलता है। 

यह भी पढ़ें 

मनु भाकर जीत सकती हैं भारत के लिए और ओलंपिक मेडल, इस दिन होगा मुकाबला

ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी, अब मनु भाकर ने भी की एंट्री

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement