Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अर्जुन और रमिता से पदक की उम्मीद, Paris Olympics 2024 के तीसरे दिन भारत का रहेगा ये शेड्यूल

अर्जुन और रमिता से पदक की उम्मीद, Paris Olympics 2024 के तीसरे दिन भारत का रहेगा ये शेड्यूल

Paris Olympics 2023: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का दूसरा दिन काफी शानदार रहा जिसमें मनु भाकर ने शूटिंग के इवेंट में कांस्य पदक को अपने नाम किया। वहीं तीसरे दिन भी शूटिंग के 2 अलग-अलग इवेंट में पदक आने की उम्मीद है।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: July 29, 2024 6:55 IST
Arjun Babuta And Ramita Jindal- India TV Hindi
Image Source : X अर्जुन बाबुता और रमिता जिंदल

India Schedule In Paris Olympics 2024 On 29th July: पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन देश को पहला मेडल शूटिंग के इवेंट में हासिल हुआ जिसमें स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट में कांस्य पदक को अपने नाम किया। वहीं इसके अलावा अर्जुन बाबुता और रमिता जिंदल ने मेडल इवेंट के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया। रोइंग के रेपचेज इवेंट में बलराज पंवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का किया। हालांकि दूसरे दिन कुछ निराशाजनक पल भी देखने को मिले जब भारत की महिला आर्चरी टीम को क्वार्टर फाइनल के इवेंट में नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

रमिता जिंदल और अर्जुन से अब तीसरे दिन पदक की उम्मीद

भारतीय एथलीट्स का पेरिस ओलंपिक में तीसरे दिन के शेड्यूल को लेकर बात की जाए तो उसमें अर्जुन बाबुता जहां पुरुष 10 मीटर एयर राइफल के मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगे तो वहीं रमिता जिंदल महिला 10 मीटर एयर राइफल के मेडल इवेंट में दिखाई देंगी। इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम ग्रुप-बी में अपने दूसरे मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम का सामना करेगी। वहीं भारत की पुरुष आर्चरी की टीम अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी। वहीं बैडमिंटन में भी पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी का सामना उनके दूसरे ग्रुप मुकाबले में जर्मनी की टीम से होगा।

यहां पर देखिए भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरे दिन यानि 29 जुलाई का शेड्यूल:

  1. बैडमिंटन पुरुष डबल्स (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल - भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे
  2. बैडमिंटन महिला डबल्स (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा - भारतीय समयानुसार दोपहर 12:50 बजे
  3. शूटिंग 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा - भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे
  4. शूटिंग में पुरुष ट्रैप क्वालीफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान - भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे
  5. महिला 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल - भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे
  6. पुरुष 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बाबुता - भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे
  7. पुरुष पूल-बी मैच: भारत बनाम अर्जेंटीना- भारतीय समयानुसार शाम 4:15 बजे
  8. बैडमिंटन पुरुष सिंगल (ग्रुप मुकाबला): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी - भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे
  9. आर्चरी पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव - भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे
  10. महिला सिंगल टेबल टेनिस (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग - भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे

ये भी पढ़ें

'जितना आपको हार सिखाती है, उतना जीत नहीं', मनु भाकर ने बताई मेडल जीतने की पूरी कहानी

'मुझे लगा था कुछ करेगी', मनु भाकर के मेडल जीतने पर भारतीय शूटिंग कोच सुमा शिरूर ने दिया बड़ा बयान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement