भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों और दावों की चल रही जांच के बाद भारत से एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप की मेजबानी छिन चुकी है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने बुधवार को एक बैठक में इसका फैसला किया। अब इस बड़े टूर्नामेंट को कजाखस्तान में शिफ्ट कर दिया गया है।
भारत से छिनी एशियन चैंपियनशिप की मेजबानी
एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप को नई दिल्ली से हटाकर अस्ताना में स्थानांतरित कर दिया गया है जिसका आयोजन 7 से 15 अप्रैल तक किया जाएगा। खेल की वैश्विक सस्था ‘यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग’ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले 28 मार्च से 2 अप्रैल तक नई दिल्ली में कराया जाना था।
लेकिन यूडब्ल्यूडब्ल्यू को भारतीय कुश्ती में हाल के घटनाक्रमों और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खेल मंत्रालय द्वारा लंबित जांच के कारण महाद्वीपीय चैम्पियनशिप के मेजबान को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी कर चुका है अस्ताना
अस्ताना ने 2019 में विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी की थी जिसका आयोजन सफल रहा था और कजाखस्तान ने 2021 में एशियाई चैम्पियनशिप की मेजबानी की थी। अल्माटी शहर ने भी पिछले साल तीसरी रैंकिंग सीरीज की मेजबानी की थी।
निरीक्षण समिति नहीं ले पाई फैसला
सरकार ने कई बैठकों के बाद आरोपों की जांच के लिए ओलंपिक पदक विजेता एमसी मैरीकॉम की अध्यक्षता में एक निरीक्षण समिति गठित करने का फैसला किया। समिति को चार सप्ताह के भीतर अपनी जांच पूरी करने का आदेश दिया गया था, लेकिन नामों को अंतिम रूप देने में देरी और काम के विशाल दायरे का मतलब है कि शुरू में अनुमान से अधिक समय लगने की संभावना है।