India Open Super 750: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। इस टूर्नामेंट में खिताब की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही सिंधु को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा है।
सिंधु को झेलनी पड़ी हार
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु मंगलवार को यहां पहले दौर में थाईलैंड की सुपानिदा केटथोंग के खिलाफ शिकस्त के साथ इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। पूर्व चैंपियन और दुनिया की 7वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु को महिला एकल मुकाबले में दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी सुपानिदा के खिलाफ सीधे गेम में 12-21 20-22 से हार का सामना करना पड़ा।
टक्कर के बावजूद हारी सिंधु
सुपानिदा ने पिछली बार भी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सिंधु को हराया था। सिंधु को बाएं हाथ की खिलाड़ी सुपानिदा के खिलाफ जूझना पड़ा जिनके रिटर्न सटीक थे और पहले गेम में उन्होंने रैली में भी नियंत्रण बनाया। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु ने दूसरे गेम में कड़ी चुनौती पेश की। उन्होंने 12-17 से पिछड़ने के बाद 20-19 पर एक गेम प्वाइंट हासिल किया। विरोधी के रिटर्न को बाहर मारने पर वह कोर्ट छोड़ चुकी थी लेकिन वीडियो रैफरल पर पता चला कि शटल लाइन से छुई थी जिससे सुपानिदा को अंक मिला और सिंधु के शॉट बाहर मारने पर उन्होंने मुकाबला जीता।
सेन ने प्रणय को दी मात
महज एक हफ्ते पहले मलेशिया ओपन सुपर सीरीज के पहले राउंड में भारत के दो स्टार शटलर्स लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय की भिड़ंत कुआलालंपुर में हुई थी। इस मैच में दुनिया के आठवें नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणय ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के गोल्ड मेडलिस्ट लक्ष्य को तीन गेमों के मुकाबले में 22-24, 21-12, 21-18 से शिकस्त दी थी। अगले ही हफ्ते युवा सितारे सेन को इंडिया ओपन टूर्नामेंट में हिसाब बराबर करने का मौका मिला। संयोग देखिए ये दोनों खिलाड़ी एक बार फिर से पहले ही राउंड में एक दूसरे के सामने आ गए।