Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. India Open 2025 में खत्म हुआ सात्विक-चिराग का सफर, मलेशियाई जोड़ी से मिली हार

India Open 2025 में खत्म हुआ सात्विक-चिराग का सफर, मलेशियाई जोड़ी से मिली हार

India Open 2025: इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें मेलेशिया की जोड़ी ने हराया। इसी के साथ उनका सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो गया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 19, 2025 10:53 IST, Updated : Jan 19, 2025 10:53 IST
India Open 2025
Image Source : GETTY सात्विक-चिराग

इंडिया ओपन 2025 का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी का अभियान शनिवार को दिल्ली में आयोजित इंडिया ओपन सुपर 750 में समाप्त हो गया, जब उन्हें सेमीफाइनल में मलेशिया के गोह सेज फेई और नूर इज्जुद्दीन के खिलाफ सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को यह मुकाबला मात्र 37 मिनट में 18-21, 14-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

कैसा रहा मैच का हाल

सात्विक और चिराग ने मैच की शुरुआत अच्छी की और पहले गेम में बढ़त बनाई। लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने इसके बाद शानदार वापसी की और अगले छह में से पांच अंक हासिल करते हुए ब्रेक तक एक अंक की बढ़त बना ली। हालांकि, ब्रेक के बाद भारतीय जोड़ी ने कुछ समय के लिए खेल में वापसी की और स्कोर 15-12 तक पहुंचाया। बावजूद इसके, मलेशियाई जोड़ी ने अगले सात अंक जुटाकर पहला गेम 21-18 से जीत लिया।

दूसरे गेम में मलेशियाई टीम ने 5-0 की तगड़ी बढ़त बनाई। सात्विक की शानदार कोशिशों से भारतीय जोड़ी ने अंतर को कम करते हुए स्कोर 4-8 तक लाया। फिर मलेशियाई टीम ने ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बनाए रखी। भारतीय जोड़ी ने जोरदार प्रयास किया और स्कोर को 13-13 से बराबर कर दिया। लेकिन मलेशियाई टीम ने अपनी मजबूत रणनीति और संयम के साथ मैच को 21-14 से जीतते हुए फाइनल में स्थान बना लिया।

सात्विक और चिराग ने किया शानदार प्रदर्शन

यह सात्विक और चिराग का इस सीजन का लगातार दूसरा सेमीफाइनल था, जिसमें वे बेशक हार गए, लेकिन उनकी मजबूत प्रदर्शन ने उन्हें बड़े मंच पर एक और सफलता दिलाई। अब वे अगले टूर्नामेंट में और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद के साथ खेलने के लिए बाहर उतरेंगे।

यह भी पढ़ें

Champions Trophy के लिए चुनी गई भारतीय टीम के खिलाड़ी ICC ODI में रैंकिंग किस पायदान पर?

खो-खो वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची भारत की मेंस और वुमेंस टीम, इन टीमों से होगा मैच

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement