IND vs USA: एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर में भारत और अमेरिका के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को निचली रैंकिंग पर काबिज अमेरिका से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड रैंकिंग में छठे स्थान की टीम इंडिया ने इस मुकाबले में कई मौके गंवाए। जिसके कारण उन्हें इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। महिला टीम ने कई मौके बनाए लेकिन अमेरिका के डिफेंस को तोड़ने में असफल रही। भारत ने इस मुकाबले में कुल सात पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए थे, लेकिन एक को भी वह गोल में नहीं बदल सके।
अमेरिका की टीम जोकि वर्ल्ड रैंकिंग में 24वें स्थान पर मौजूद है, उन्होंने मैच के 16वें मिनट में गोल दागा। जोकि इस पूरे मैच का इकलौता गोल रहा। अबीगैल टैमर ने अमेरिका के लिए यह गोल किया। इस हार से भारत की पेरिस ओलंपिक की राह और कठिन हो जाएगी क्योंकि अगले मुकाबलों में उसका सामना मजबूत टीम से होगा। जहां उनके लिए जीत हासिल कर पाना कोई आसान काम नहीं होगा।
कैसा रहा मैच का हाल
पहले क्वार्टर में मुकाबला टक्कर का था। दोनों टीम सर्कल में प्रवेश करने में सफल रहीं लेकिन गोल नहीं हो सकीं। भारतीय टीम दोनों ओर अच्छी तरह से हमले नहीं कर पाई जबकि अमेरिका ऐसा करता रहा। टीम इंडिया के लिए पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल पाना इस मैच में सबसे मुश्किल कामों में से एक रहा। भारतीय टीम को दूसरे क्वार्टर शुरू होने के तुरंत बाद एक करारा झटका लगा जब अमेरिका ने दूसरे क्वार्टर में टैमर की बदौलत एक मिनट बाद अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इस समय भारत का डी के अंदर डिफेंस काफी खराब रही। भारत को लगातार दबाव बनाने के कारण तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन अमेरिका ने इनका मजबूती से बचाव किया। पहले हाफ से कुछ मिनट पहले भारत ने दो और मौके बनाए।
दूसरे हाफ का खेल
दूसरे हाफ में भी भारतीय टीम ने सबक नहीं लिया और मिडिल से हमले करना जारी रखा लेकिन अमेरिका ने सभी मौकों को विफल कर दिया। भारत ने गेंद को ज्यादा समय तक अपने पास रखा और यह रणनीति उन पर भारी पड़ी। जब भी भारतीय खिलाड़ी अमेरिकी सर्कल में पहुंची, उनके पास योजना की कमी दिखी। चौथे क्वार्टर में भी एक गोल से पिछड़ रही भारतीय टीम ने हमले तेज कर दिए और 48वें मिनट में सातवां पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। अमेरिका ने फिर लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन गोल नहीं कर सकी। अंत में टैमर का गोल निर्णायक साबित हुआ। भारत अब रविवार को न्यूजीलैंड से जबकि अमेरिका इटली से भिड़ेगा।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: टीम इंडिया में लंबे समय के बाद वापसी करेगा ये खिलाड़ी, प्लेइंग 11 से चल रहा था बाहर
IND vs AUS AFC Asia Cup: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया, 2-0 से जीता मैच