IND vs GER: भारत और जर्मनी के बीच एफआइएच महिला ओलिंपिक क्वालीफायर में एक अहम सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की हार के साथ ही भारत के लिए ओलंपिक में क्वालीफाई करने की राहें और भी मुश्किल हो गई है। भारतीय महिलाओं को गुरुवार को महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा। जर्मनी ने रांची के बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 2-2 से ड्रॉ मैच के बाद शूटआउट में जीत हासिल कर पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है। वहीं इस टूर्नामेंट में अमेरिका के खिलाफ उनका फाइनल मैच खेला जाएगा।
टीम इंडिया के पास एक आखिरी मौका
भारतीय टीम के पास अभी भी पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल करने का आखिरी मौका है अगर वह तीसरे स्थान के प्लेऑफ में जापान को हरा देती है। जपान के साथ उनका यह अहम मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा। यह मैच इसी स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक काफी ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्हें पहले मुकाबले में अमेरिका जैसे कमजोर टीम से भी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उन्होंने दूसरे मैच में इटली को हराया था, लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने एक बार फिर से फैंस को निराश कर दिया।
शूटआउट में हुआ फैसला
भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मैच फुलटाइम तक 2-2 की बराबरी पर रहा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच मैच का रिजल्ट शूटआउट में आ सका। जहां दोनों को पहले शूटआउट में 5-5 मौके दिए गए। यह शूटआउट भी ड्रॉ रहा। अंत में टाई ब्रेकर में जाकर मैच का फैसला हो सका। जहां जर्मनी ने भारत के मुकाबले एक गोल ज्यादा किया और रोमांचक मैच को अपने नाम कर लिया।
दोनों टीमों की शुरुआती लाइनअप
भारत की शुरुआती लाइनअप: सविता पुनिया (जीके), मोनिका, निक्की प्रधान, संगीता कुमारी, निशा, उदिता, लालरेम्सियामी, ज्योति, नवनीत कौर, सलीमा टेटे, नेहा।
जर्मनी स्टार्टिंग लाइनअप: जूलिया सोनटैग (जीके), नाइके लोरेंज, सेलिन ओरुज, बेनेडेटा वेन्ज़ेल, ऐनी श्रोडर, लीना मिशेल, चार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट, सोंजा ज़िम्मरमैन, पॉलीन हेंज, एम्मा डेविडस्मेयर, विक्टोरिया ह्यूस।