Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. रानी की अनुपस्थिति में सविता करेंगी भारतीय हॉकी टीम की अगुवाई, संगीता कुमारी को टीम में मिली जगह

रानी की अनुपस्थिति में सविता करेंगी भारतीय हॉकी टीम की अगुवाई, संगीता कुमारी को टीम में मिली जगह

स्पेन के खिलाफ होने वाले एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग मुकाबले के लिये सोमवार को 22 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। रानी अब भी बेंगलुरू में चोट से उबर रही है और ऐसे में सविता टीम की अगुवाई करती रहेगी। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 21, 2022 15:16 IST
ndia women's hockey squad poses for a photo after announcement of team for the FIH Pro League
Image Source : HOCKEY INDIA ndia women's hockey squad poses for a photo after announcement of team for the FIH Pro League on Monday.

Highlights

  • सविता करेंगी भारतीय महिला हॉकी टीम की अगुवाई
  • स्पेन के खिलाफ होने वाले एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग मुकाबले के लिए बनाया गया कप्तान
  • 26 और 27 फरवरी को होने वाले मैचों के लिये ग्रेस एक्का को उप कप्तान बनाया गया

अनुभवी गोलकीपर सविता को इस महीने भुवनेश्वर में स्पेन के खिलाफ होने वाले एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग मुकाबले के लिये सोमवार को 22 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। रानी अब भी बेंगलुरू में चोट से उबर रही है और ऐसे में सविता टीम की अगुवाई करती रहेगी। स्पेन के खिलाफ 26 और 27 फरवरी को होने वाले मैचों के लिये सविता के साथ दीप ग्रेस एक्का को उप कप्तान बनाया गया है।सविता की अगुवाई में भारतीय महिला टीम पिछले महीने ओमान के मस्कट में एशिया कप में तीसरे स्थान पर रही थी। 

INDW vs NZW, 4th ODI: न्यूजीलैंड दौरे में हार का क्रम तोड़ने के लिये उतरेगी भारतीय महिला टीम

टीम में झारखंड की युवा फारवर्ड संगीता कुमारी को भी शामिल किया गया है जो अगले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय हॉकी में डेब्यू कर सकती हैं। हॉकी इंडिया के चयनकर्ताओं ने इन दो मैचों के लिये रश्मिता मिंज, अक्षता अबसो ढेकाले, सोनिका, मारियाना कुजूर और ऐश्वर्या राजेश चौहान को स्टैंड बाय के रूप में चुना है। भारत की मुख्य कोच यानेक शोपमैन ने कहा, ‘‘हम स्पेन के खिलाफ अपने घरेलू प्रो लीग मैचों को लेकर उत्साहित हैं। ओमान से लौटने के बाद हमने अच्छा अभ्यास किया और मुझे विश्वास है जिन 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया है वे स्पेन के खिलाफ अपना कौशल दिखाने के लिये तैयार होंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्पेन की टीम बहुत मजबूत है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही है। वे तोक्यो ओलंपिक में बड़े करीबी मुकाबले में सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गयी थी लेकिन उसने पिछले विश्व कप में कांस्य पदक जीता था।’’

टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: सविता (कप्तान), बिचु देवी खरीबाम, रजनी एतिमारपू। डिफेंस: दीप ग्रेस एक्का (उप-कप्तान), गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी। मिडफील्ड : निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरामबम, ज्योति, मोनिका, नेहा, नवजोत कौर, नमिता टोप्पो। फॉरवर्ड : वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, नवनीत कौर, लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी, राजविंदर कौर। स्टैंडबाय: रश्मिता मिंज, अक्षता अबसो ढेकाले, सोनिका, मारियाना कुजुर, ऐश्वर्या राजेश चौहान। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement