दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्विटेक ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है। उन्होंने तीसरी बार इस ग्रैंड स्लैम को अपने नाम किया है। स्विटेक ने फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को हराया। स्विटेक ने फाइनल में 6-2, 5-7, 6-4 से जीतीं।
फ्रेंच ओपन का जीता खिताब
इगा स्विटेक ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया। वह 2020 और 2022 में भी यहां जीतने में सफल रही थीं। इसके अलावा स्विटेक ने पिछले साल यूएस ओपन जीता था। फाइनल मुकाबले में स्विटेक ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और दिखाया कि वह दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी क्यों हैं। उन्होंने पहले और तीसरे सेट में विरोधी खिलाड़ी को टिकने का मौका नहीं दिया और मैच को अपने पक्ष में कर लिया।
दूसरे सेट में की वापसी
इगा स्विटेक मैच के शुरुआत से आत्मविश्वास से भरी हुई थीं। उन्होंने पहला सेट 6-2 से जीता, लेकिन दूसरे सेट चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा ने वापसी की और दूसरा सेट 7-5 से अपने नाम कर लिया। इससे मैच में रोमांच वापस आ गया। वहीं, तीसरे सेट में 6-4 से जीतकर इगा स्विटेक ने मैच अपने नाम कर लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच टेनिस की दुनिया में ये दूसरी भिड़ंत थी।