Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. तीसरे टेस्ट में राहुल नहीं, ये खिलाड़ी होगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर; हरभजन सिंह की बड़ी भविष्यवाणी

तीसरे टेस्ट में राहुल नहीं, ये खिलाड़ी होगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर; हरभजन सिंह की बड़ी भविष्यवाणी

केएल राहुल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Written By: India TV Sports Desk
Updated on: February 21, 2023 9:30 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY रोहित शर्मा, केएल राहुल और हरभजन सिंह

KL Rahul Form: केएल राहुल लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। रन बनाना तो दूर वह क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। अब उनके टेस्ट टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। वेंकटेश प्रसाद जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स पहले ही खराब बल्लेबाजी के लिए उन्हें लताड़ लगा चुके हैं। अब हरभजन सिंह ने केएल राहुल के ऊपर बड़ा बयान दिया है। 

केएल राहुल की जगह पर लटकी तलवार!

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में केएल राहुल को तो बरकरार रखा, लेकिन उनसे उपकप्तानी की जिम्मेदारी ले ली गई है। अब तीसरे मैच में राहुल के ऊपर प्लेइंग इलेवन से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि जब आप उपकप्तान नहीं होते हैं, तो टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स के लिए आपको बाहर बैठाना आसान हो जाता है, लेकिन जब आप उपकप्तान होते हैं, तो इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आपने कैसा प्रदर्शन किया है।

हरभजन सिंह ने कही ये बात 

हरभजन सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि केएल राहुल के साथ अब उपकप्तान का टैग नहीं है। ऐसे में हम शुभमन गिल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखेंगे। राहुल अभी खराब दौर से गुजरे रहे हैं और वह रन नहीं बना रहे हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि वह जल्दी ही अच्छा प्रदर्शन करेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल ने 20, 17 और 1 रन की पारियां खेली हैं। इससे पहले बांग्लादेश टूर पर उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। 

शानदार फॉर्म में है ये खिलाड़ी 

केएल राहुल के कारण शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है। शानदार फॉर्म में चल रहे गिल को बेंच पर बैठना पड़ रहा है। गिल ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने आतिशी शतक जड़ा था। गिल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 13 टेस्ट मैचों में 736 रन और 21 वनडे मैचों में 1254 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ से पिछले 8 सालों में टीम इंडिया की तरफ से 47 टेस्ट खेलने के बाद उनका औसत 33.4 ही है। 

यह भी पढ़े: 

खत्म ही नहीं हो रही ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें, अब पूरी सीरीज से बाहर होगा ये धाकड़ खिलाड़ी!

स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेलकर Records की लगाई झड़ी, T20 क्रिकेट में किया ये बड़ा करिश्मा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement