Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोको गॉफ ने फ्रेंच ओपन टाइटल मुकाबले में बनाई जगह, बनीं 18 सालों में सबसे युवा ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट

कोको गॉफ ने फ्रेंच ओपन टाइटल मुकाबले में बनाई जगह, बनीं 18 सालों में सबसे युवा ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट

कोको गॉफ ने सेमीफाइनल में मार्टिना ट्रेविसन को सीधे सेटों में शिकस्त दी। इस जीत के साथ, गॉफ 2004 के बाद ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट बनने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं.

Written by: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published : June 03, 2022 11:51 IST
कोको गॉफ ने रचा इतिहास
Image Source : AP कोको गॉफ ने रचा इतिहास

Highlights

  • कोको गॉफ ने फ्रेंच ओपन फाइनल में बनाई जगह
  • गॉफ ने सेमीफाइनल में ट्रेविसन को सीधे सेटों में हराया
  • गॉफ पिछले 18 सालों में सबसे युवा ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट बनीं

फ्रेंच ओपन वूमंस सिंगल्स टाइटल के लिए कोको गॉफ वर्ल्ड नंबर वन इगा स्वियातेक का सामना करेंगी। यह इस टीनएजर का पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा। गॉफ ने फाइनल में अपनी जगह बेहद आसानी से बनाई। उन्होंने सेमीफाइनल में मार्टिना ट्रेविसन को सीधे सेटों में शिकस्त दी। हालांकि, 18 साल की इस अमेरिकन खिलाड़ी ने इस मुकाबले को 6-3, 6-1 से जीता, लेकिन यह मैच पहली बार किसी मेजर का सेमीफाइनल खेल रहीं दोनों ही खिलाड़ियों को कुछ हद तक नर्वस करने वाला भी था।

2004 के बाद सबसे युवा ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट

कोको गॉफ बनीं पिछले 18 सालों में सबसे युवा ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट

Image Source : AP
कोको गॉफ बनीं पिछले 18 सालों में सबसे युवा ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट

इस जीत के साथ, गॉफ 2004 के बाद ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट बनने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं. 2004 में, मारिया शारापोवा ने 18 साल की उम्र में विंबलडन का खिताब जीता था. इस जीत के बाद गॉफ ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं अभी किसी शॉक में हूं। मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं कैसे रिएक्ट करूं। मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं।”      

लगातार गलतियों के कारण ट्रेविसन ने गंवाया पहला सेट

खत्म हुआ मार्टिना ट्रेविसन का लगातार 10 मैचों की जीत का सफर 

Image Source : AP
खत्म हुआ मार्टिना ट्रेविसन का लगातार 10 मैचों की जीत का सफर 

पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों ने 37 अनफोर्स्ड एरर्स किए। इतनी सारी गलतियों ने यकीनन पहले सेट में खेल के स्तर को खराब किया। ट्रेविसन ने गलतियां ज्यादा की लेकिन गॉफ का खेल भी एरर-फ्री नहीं था. इस सेट को गॉफ ने 6-3 से जीता।

दूसरे सेट में छा गईं गॉफ

गॉफ ने सेमीफाइनल में मार्टिना ट्रेविसन को हराया

Image Source : AP
गॉफ ने सेमीफाइनल में मार्टिना ट्रेविसन को हराया

फ्रेंच ओपन वूमंस सिंगल्स सेमीफाइनल के दूसरे सेट में मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा हो गया। इटली की वर्ल्ड नंबर 59 ट्रेविसन ने इस सेट के शुरू होने से पहले मेडिकल ब्रेक लिया। वह जब कोर्ट पर लौटीं तब कोको गॉफ ने देखते ही देखते मैच को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में ले लिया। लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचीं ट्रेविसन के लिए ये मुकाबला किसी हादसे से कम नहीं था। उन्होंने इस मैच में चार डबल फॉल्ट और 36 अनफोर्स्ड एरर्स किए। वहीं अमेरिकन खिलाड़ी गॉफ ने दूसेर सेट में मार्टिना के चार सर्विस ब्रेक किए और इस सेट को 6-2 से जीतकर फ्रेंच ओपन वूमंस फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।       

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement