Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. गाशिमोव मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट: विश्वनाथन आनंद ने दो हार के साथ रैपिड स्पर्धा का किया समापन

गाशिमोव मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट: विश्वनाथन आनंद ने दो हार के साथ रैपिड स्पर्धा का किया समापन

पूर्व विश्व चैंपियन खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता में निराशा हाथ लगी। टूर्नामेंट की रैपिड स्पर्धा में मंगलवार को दो हार के साथ आनंद ने अपने अभियान का अंत किया। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 22, 2021 9:26 IST
Viswanathan Anand
Image Source : GETTY IMAGES Viswanathan Anand ends rapid event with two losses

Highlights

  • विश्वनाथन आनंद को सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता में निराशा हाथ लगी
  • रैपिड स्पर्धा में दो हार के साथ आनंद ने अपने अभियान का अंत किया
  • आनंद अब ब्लिट्ज टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जो कि बुधवार से शुरू हो रहा है

पूर्व विश्व चैंपियन खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता में निराशा हाथ लगी। टूर्नामेंट की रैपिड स्पर्धा में मंगलवार को दो हार के साथ आनंद ने अपने अभियान का अंत किया। विश्वनाथन आनंद को दिन के पहले मैच में अमेरिका के फैबियानो कारुआना से 0.5-1.5 से हार का सामना करना पड़ा।

क्या लुईस हैमिल्टन लेंगे फॉर्मूला वन से संन्यास?

वहीं, इसके बाद दिन के दूसरे मुकाबले में अजरबेजान के कम रेटिंग के खिलाड़ी वुगार असादली ने उन्हें इसी अंतर से पराजित किया। आनंद ने रैपिड वर्ग में अपनी एकमात्र जीत सोमवार को छठे दौर में शखरियार मामेदयारोव के खिलाफ दर्ज की थी। सात दौर में उनका स्कोर 5.5 रहा। उन्हें इस दौरान रूस के सर्गेई कारजाकिन, हंगरी के रिचर्ड रैपोर्ट, अजरबेजान के रॉफ मामेदोव और चेक गणराज्य के डेविड नवारा से भी हार झेलनी पड़ी। आनंद अब ब्लिट्ज टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जो कि बुधवार से शुरू हो रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement