Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पेले पेट के ट्यूमर के कारण अस्पताल में भर्ती

पेले पेट के ट्यूमर के कारण अस्पताल में भर्ती

पेले के सहायक पेपितो फोर्नोस ने एपी से कहा कि पेले ट्यूमर के उपचार के लिये 'कीमोथेरेपी' सत्र ले रहे हैं।

Reported by: Bhasha
Published : December 08, 2021 22:23 IST
Football legend Pele hospitalized for colon tumor
Image Source : GETTY Football legend Pele hospitalized for colon tumor

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले को पेट में ट्यूमर के लिये चल रहे उपचार के लिये साओ पाउलो में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल एलबर्ट आइंस्टीन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 81 वर्षीय पेले की हालत 'स्थिर है और उन्हें कुछ दिन में छुट्टी दिये जाने की उम्मीद है।'

पेले के सहायक पेपितो फोर्नोस ने एपी से कहा कि पेले ट्यूमर के उपचार के लिये 'कीमोथेरेपी' सत्र ले रहे हैं। इस ट्यूमर का पता अगस्त के अंत में रूटिन जांच में चला था।

उसेन बोल्ट की जल्द पूरी हो सकती है टी20 लीग में खेलने की इच्छा

पेले ने ब्राजील के लिये 1958, 1962 और 1970 विश्व कप ट्राफियां जीती हैं। वह ब्राजील के लिये सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 92 मैचों में 77 गोल किये हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement