
Indian Hockey Team: भारतीय महिला हॉकी टीम को FIH प्रो लीग मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 4-2 से करारी हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन टीम उन्हें भुना नहीं पाई। नीदलैंड के मुकाबले भारत को ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय महिला हॉकी टीम इन मौकों का अच्छे से फायदा उठाने में नाकाम साबित हुई। भारत को 13 पेनल्टी कॉर्नर जबकि नीदरलैंड को सिर्फ तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले। यह भारत की अनुभवी गोलकीपर और पूर्व कप्तान सविता पूनिया का 300वां इंटरनेशनल मैच था।
फेलिस एल्बर्स ने नीदलैंड्स के लिए किए दो गोल
नीदरलैंड के लिए एम्मा रीजन (सातवें मिनट), फेलिस एल्बर्स (34वें, 47वें मिनट) और फे वैन डेर एल्स्ट (40वें मिनट) ने गोल दागकर जीत हासिल की। भारत के लिए दोनों गोल उदिता (18वें और 42वें मिनट) द्वारा पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए। रीजन ने सातवें ही मिनट में रिवर्स हिट से उन्हें पछाड़ते हुए गोल कर दिया। भारतीय टीम ने जल्द ही लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, पर दोनों ही बेकार गए। नीदरलैंड की प्लेयर्स ने मैच में ज्यादातर समय गेंद को अपने कब्जे में रखा।
भारत के लिए उदिता ने किए दो गोल
दूसरे क्वार्टर में भारतीय महिला हॉकी टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और तेजी के साथ गोल करने के मौके बनाए। इसी क्वार्टर में भारत ने दो और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए जिनमें से दूसरे को उदिता ने गोल में बदला। नीदरलैंड ने 25वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन भारत ने मजबूती से बचाव किया। लेकिन छोर बदलने के चार मिनट बाद एल्बर्स ने ढीली गेंद पर कुछ भारतीय डिफेंडरों को चकमा देते हुए दूसरी भारतीय गोलकीपर बीचू देवी खारीबाम को पीछे छोड़ते हुए एक बेहतरीन रिवर्स हिट के साथ गोल करके नीदरलैंड को 2-1 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद वैन डेर एल्स्ट ने मैदानी गोल से नीदरलैंड की बढ़त मजबूत की। उदिता ने 42वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अंतर को कम किया। एल्बर्स ने 47वें मिनट में एक और बेहतरीन मैदानी गोल करके नीदरलैंड की जीत सुनिश्चित कर दी जो उनका दिन का दूसरा गोल था। भारत मंगलवार को यहां ‘रिटर्न लेग’ मैच में फिर से नीदरलैंड से खेलेगा।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने तोड़ा पाकिस्तान का सपना, सेमीफाइनल की 4 में से 2 टीमें हुईं तय
सचिन के 15 साल पहले बनाए कीर्तिमान को युवराज सिंह ने किया सेलिब्रेट, इस तरह से दिया सरप्राइज