Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लियोनल मेसी 17 सालों के बाद इस टीम से हुए बाहर, आखिरकार टूट गया ये महारिकॉर्ड

लियोनल मेसी 17 सालों के बाद इस टीम से हुए बाहर, आखिरकार टूट गया ये महारिकॉर्ड

FIFA ने साल 2024 के लिए अपनी वर्ल्ड 11 टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में मेसी और रोनाल्डो का नाम शामिल नहीं है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 10, 2024 22:25 IST, Updated : Dec 10, 2024 22:25 IST
Lionel Messi- India TV Hindi
Image Source : GETTY लियोनल मेसी

लियोनल मेसी दुनिया के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने अपनी टीम के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। इसी बीच मेसी को एक खास टीम में जगह नहीं मिली है। जो कि फैंस के लिए बेहद हैरानी वाली बात है। ऐसे 17 सालों के बाद होने जा रहा है कि मेसी उस खास टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल फीफाप्रो ने मंगलवार को 2024 के लिए फीफा मेंस टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया, जिसमें रियल मैड्रिड के छह खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे। इस बार दिग्गज फुटबॉलर्स लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस लिस्ट में स्थान नहीं मिला। वहीं, एरलिंग हालैंड, काइलियन मबाप्पे और विनीसियस जूनियर ने 2024 के तीन फॉरवर्ड स्लॉट्स पर कब्जा किया है।

इन क्लब्स के सबसे ज्यादा खिलाड़ी हुए शामिल

टीम में कुल 11 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से दस खिलाड़ी रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी से है। रियल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग जीती, जबकि मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश फुटबॉल में अपनी छाप छोड़ी। इस लिस्ट में लिवरपूल के वर्जिल वैन डिज्क जैसे अन्य प्रमुख डिफेंडर भी शामिल हैं। इंटर मियामी के स्टार लियोनेल मेस्सी ने 2006 के बाद पहली बार फीफा विश्व एकादश में जगह बनाने से चूकने का दुर्भाग्य झेला, हालांकि उनका क्लब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन जारी रहा। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जो 16 वर्षों तक लगातार फीफा विश्व एकादश में शामिल होते रहे, इस बार अल-नासर के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।

टीम में एम्बाप्पे का नाम शामिल

पेरिस सेंट-जर्मेन से रियल मैड्रिड पहुंचे काइलियन एम्बाप्पे ने 2024 के शुरुआती 6 महीने में शानदार प्रदर्शन किया था, हालांकि हाल के महीनों में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है, फिर भी वे फॉरवर्ड में एरलिंग हालैंड और विनीसियस जूनियर के साथ शामिल होने में सफल रहे। मोहम्मद सलाह, जो लिवरपूल के लिए जबरदस्त फॉर्म में हैं, इस बार नामांकन से चूक गए। मिस्र के इस फॉरवर्ड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में 13 गोल किए, जो इस सीजन में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं, और उनकी शानदार फार्म ने लिवरपूल को पहले 14 मैचों में सिर्फ एक हार के साथ टॉप पर पहुंचने में मदद की। ऐसे में आइए इस बार की फीफाप्रो टीम पर एक नजर डालते हैं।

गोलकीपर: एडर्सन (मैनचेस्टर सिटी, ब्राजील)।

डिफेंडर्स: दानी कार्वाजल (रियल मैड्रिड, स्पेन), वर्जिल वैन डिज्क (लिवरपूल, नीदरलैंड), एंटोनियो रुडिगर (रियल मैड्रिड, जर्मनी)।

मिडफील्डर्स: जूड बेलिंगहैम (रियल मैड्रिड, इंग्लैंड), केविन डी ब्रूने (मैनचेस्टर सिटी, बेल्जियम), टोनी क्रूस (रियल मैड्रिड, जर्मनी), रोड्री (मैनचेस्टर सिटी, स्पेन)।

फॉरवर्ड: एर्लिंग हालैंड (मैनचेस्टर सिटी, नॉर्वे), किलियन एम्बाप्पे (पेरिस सेंट-जर्मेन/रियल मैड्रिड, फ्रांस)। विनीसियस जूनियर (रियल मैड्रिड, ब्राजील)।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement