Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. FIFA World Cup: उरुग्वे जीतकर भी टूर्नामेंट से बाहर, पुर्तगाल को हराकर दक्षिण कोरिया अंतिम 16 में

FIFA World Cup: उरुग्वे जीतकर भी टूर्नामेंट से बाहर, पुर्तगाल को हराकर दक्षिण कोरिया अंतिम 16 में

FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हुई उरुग्वे और घाना की टीम, पुर्तगाल और दक्षिण कोरिया अगले दौर में पहुंची।

Reported By : PTI Edited By : Rajeev Rai Published : Dec 03, 2022 12:08 am IST, Updated : Dec 03, 2022 12:08 am IST
FIFA World Cup 2022, Qatar World Cup, FIFA- India TV Hindi
Image Source : AP उरुग्वे फुटबॉल टीम

FIFA World Cup: कतर में जारी फुटबॉल वर्ल्ड कप के ग्रुप एच के मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को 2-1 से हराकर जहां अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की की तो वहीं उसकी जीत के साथ ही उरुग्वे को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

फीफा वर्ल्ड कप में शुक्रवार को ग्रुप एच में दो मुकाबले खेले गए। इसके एक मे दक्षिण कोरिया का सामना पुर्तगाल से तो वहीं दूसरे मैच में उरुग्वे की भिड़ंत घाना से हुई। उरुग्वे को प्री-क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचने के लिए खुद की जीत के साथ-साथ दक्षिण कोरिया की हार की भी जरूरत थी। उरुग्वे ने अपना मुकाबला 2-0 से जीत लिया लेकिन कोरिया ने पुर्तगाल को हराकर उसके सपनों पर पानी फेर दिया।

दक्षिण कोरिया और उरुग्वे के समान चार-चार अंक रहे लेकिन एशियाई टीम बेहतर गोल अंतर के कारण आगे बढ़ने में सफल रही। ह्वांग ही चान के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की ग्रुप एच में दूसरे स्थान पर रहते हुए नॉकआउट स्टेज के लिए क्वॉलीफाई कर लिया। इससे पहले पुर्तगाल अपने पहले दोनों मैच जीतकर नॉकआउट चरण में जगह बना चुका था लेकिन कोरिया ने उसकी जीत की हैट्रिक पूरी नहीं होने दी। ही चान ने सोन ह्यूंग मिन के पास पर निर्णायक गोल किया जिससे कोरिया ने ग्रुप एच से दूसरी टीम के रूप में नॉकआउट चरण में प्रवेश किया।

अल रेयान में खेले गए मैच में ही चान के गोल से पहले दक्षिण कोरिया को किम यंग ग्वोन (27वें) ने बराबरी दिलाई थी। पुर्तगाल के लिए रिकार्डो होर्ता (पांचवें मिनट) ने गोल किया था। कोरिया की जीत से जियोर्जियन डी अर्रास्केटा (26वें और 32वें मिनट) के प्रयासों पर भी पानी फिर गया जिन्होंने अपनी टीम को इस विश्वकप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

दक्षिण कोरिया के लिए इस मैच में जीतना जरूरी था और इसलिए उसने अग्रिम पंक्ति में अधिक खिलाड़ियों को रखा। दक्षिण कोरिया ने हालांकि जल्द ही बराबरी का गोल दाग दिया। क्रिस्टियानो रोनाल्डो कॉर्नर किक को सही तरह से बाहर नहीं कर पाए और दक्षिण कोरिया के डिफेंडर किम यंग ग्वोन के पास चली गई जिन्होंने उस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की। यह विश्वकप में पिछले 10 मैचों में पहला अवसर था जबकि दक्षिण कोरिया ने पहले हाफ में गोल किया। पुर्तगाल ने जवाबी हमला किया लेकिन किम सियोंग ग्यू ने रोनाल्डो के शॉट पर शानदार बचाव किया। पुर्तगाल ने इसके बाद भी हमलावर तेवर बनाए रखें और किम सियोंग ग्यू ने पहले हाफ में कुल पांच बचाव किए और अपनी टीम को मध्यांतर तक 1-1 से बराबरी पर रखा।

उधर दूसरे मैच में अल वकराह स्टेडियम में उरूग्वे ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह घाना जिसे गोल करने का पहला सुनहरा अवसर मिला। उरूग्वे के गोलकीपर सर्जियो रोचेट की गलती से घाना को पेनल्टी मिली। रोचेट ने हालांकि बाद में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई औक घाना के कप्तान आंद्रे अयु के ढीले शॉट को आसानी से रोककर टीम का संकट टाला।

इसके बाद डी अर्रास्केटा ने छह मिनट के अंदर दो गोल करके घाना को बैकफुट पर भेज दिया। फेसुंडो पेलिस्ट्री ने दायीं तरफ से लुई सुआरेज को क्रास दिया जिनका नीचा रहता शॉट बचा लिया लेकिन गेंद डी अर्रास्केटा को मिली जिस पर उन्होंने उरूग्वे को 1-0 से आगे किया। उरूग्वे का इस विश्व कप में यह पहला गोल था। उसने अपना दूसरा गोल करने में देर नहीं लगाई और इस बार भी डी अर्रास्केटा को ही गोल करने का श्रेय मिला। यह दर्शनीय गोल था जिसे उन्होंने सुआरेज के पास पर किया। उरूग्वे ने मध्यांतर तक 2-0 की अपनी बढ़त बनाए रखी।

घाना को दूसरे हाफ के शुरू में ही अच्छा अब्दुल रहमान बाबा ने अच्छा मूव बनाया लेकिन मोहम्मद कुदूस उस पर गोल करने में नाकाम रहे। घाना की गोल करने की बेताबी साफ नजर आ रही थी जबकि उरूग्वे ने अपनी पूरी ताकत गोल बचाने पर लगा रखी थी। कुदूस खेल 71वें मिनट में तीन रक्षकों को छका कर आगे बढ़े लेकिन उनका शॉट क्रॉसबार के ऊपर से बाहर चला गया।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement