FIFA World Cup 2022 Prize Money: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर से कतर में हो रही है। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों के चार-चार के आठ पूल में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज के बाद राउंड ऑफ 16, फिर क्वार्टरफाइनल उसके बाद सेमीफाइनल और 18 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। फुटबॉल वर्ल्ड कप का यह 22वां संस्करण है जिसमें तकरीबन 3.6 हजार करोड़ रुपए की कुल प्राइज मनी बांटी जाएगी। अगर क्रिकेट में हुए टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल से इसकी तुलना करें तो यह बहुत ज्यादा है।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की टोटल प्राइज मनी तकरीबन 45.68 करोड़ रुपए थी। वहीं आईपीएल में कुल ईनामी राशी 46.5 करोड़ रुपए है। वहीं अगर फीफा की 3.6 हजार करोड़ से इसकी तुलना करें तो क्रिकेट वर्ल्ड कप से यह तकरीबन 80 गुना ज्यादा है। फुटबॉल वर्ल्ड में हिस्सा ले रहीं उन आखिरी 16 टीमों को भी जितनी रकम मिलेगी उतनी रकम क्रिकेट के इन टूर्नामेंट की कुल रकम भी नहीं है। जी हां, फीफा अंतिम 16 यानी 17 से 32वें नंबर तक पर रहने वाली टीमों को भी 74 करोड़ रुपए देगा।
फीफा वर्ल्ड कप की प्राइज मनी पर एक नजर
- चैंपियन- 342.3 करोड़ रुपए
- रनर अप- 245 करोड़ रुपए
- तीसरा स्थान- 220 करोड़ रुपए
- चौथा स्थान- 204 करोड़ रुपए
- 5-8 स्थान- 138 करोड़
- 9-16 स्थान- 106 करोड़
- 17-32 स्थान- 74 करोड़
अब अगर फीफा की इस प्राइज मनी की तुलना टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल की प्राइज मनी से करें तो इसके सामने वो बौनी साबित होंगी। आईपीएल में चैंपियन टीम को 20 करोड़ तो टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन टीम को 13 करोड़ की राशि दी जाती है। बाकी ऊपर फीफा के आंकड़े आप देख ही सकते हैं। तो विनर की प्राइज मनी में ही करीब 26 गुना से ज्यादा का अंतर है। इसलिए भारत में भले इसकी धूम ना हो यूरोपीय देशों में फीफा वर्ल्ड कप की खासा धूम देखने को मिलती है।