Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जर्मनी के ऊपर एक बार फिर फीफा वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा, दूसरे मैच में मजबूत स्पेन कर रहा इंतजार

जर्मनी के ऊपर एक बार फिर फीफा वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा, दूसरे मैच में मजबूत स्पेन कर रहा इंतजार

FIFA World Cup 2022 के पहले राउंड में ही जर्मनी की टीम बाहर हो सकती है।

Written By: Deepesh Sharma
Published on: November 26, 2022 17:10 IST
Spain- India TV Hindi
Image Source : GETTY स्पेन

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 हर मैच के साथ और ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। अब सभी टीमें खुद को टूर्नामेंट में बनाए रखने के लिए जंग में लगी हुई हैं। इसी क्रम में 2014 की चैंपियन टीम जर्मनी की सामना मजबूत स्पेन से होना है। स्पेन की टीम अपना पहला मैच एकतरफा अंदाज में जीतने के बाद दूसरे मैच में भी हावी रहने के लिए तैयार होगा। वहीं जर्मनी के पास इस मैच में जीत हासिल करने के अलावा और कोई चांस नहीं है। नहीं तो ये टीम एक बार फिर पहले दौर में ही बाहर हो जाएगी।

स्पेन के सामने जर्मनी

अप्रैल में जब विश्वकप के ड्रॉ डाले गए थे तो सभी की निगाहें अल बायत स्टेडियम में जर्मनी और स्पेन के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी थी। इन दो पूर्व विश्व चैंपियन के बीच होने वाला यह मुकाबला 8 महीने बाद और अधिक महत्वपूर्ण बन गया है। इन दोनों को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन जर्मनी पहले मैच में जापान से हार के कारण बाहर होने के कगार पर खड़ा है। उसे अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिए रविवार को स्पेन पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। स्पेन से हारने पर जर्मनी को लगातार दूसरे विश्वकप में पहले दौर में ही बोरिया बिस्तर समेटना पड़ सकता है।

जर्मनी पर बाहर होने का खतरा

जर्मनी की हार और जापान और कोस्टारिका के बीच मैच कम से कम ड्रॉ होने पर चार बार का चैंपियन बाहर हो जाएगा। दूसरी तरफ स्पेन नॉकआउट में अपनी जगह सुरक्षित करना चाहेगा। उसने अपने पहले मैच में कोस्टारिका को 7-0 से हराया था। जर्मनी के लिए संकेत उत्साहजनक नहीं है। उसने स्पेन के खिलाफ जो आखिरी मैच दो साल पहले नेशंस लीग में खेला था उसमें उसे 6-0 से हार का सामना करना पड़ा था। जर्मनी ने अपना चौथा विश्वकप खिताब 2014 में ब्राजील में जीता था लेकिन 2018 में वह ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया था। अगर इस बार भी चार साल पहले की कहानी दोहराई जाती है तो यह पहला अवसर होगा जबकि जर्मनी लगातार दो विश्व कप में नॉकआउट में जगह नहीं बनाएगा।

2010 का चैंपियन है स्पेन

स्पेन ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्वकप में अपना आखिरी खिताब जीता था जबकि 2018 में वह अंतिम 16 से आगे नहीं बढ़ पाया था। यदि स्पेन जर्मनी को हरा देता है और उधर कोस्टारिका जापान को नहीं हरा पाता है तो फिर वह अंतिम 16 में पहुंच जाएगा। कोस्टारिका पर बड़ी जीत के बाद स्पेन की टीम जर्मनी के खिलाफ बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी। स्पेन के कोच लुइस एनरिक ने कहा, ‘‘पिछले मैच के परिणाम से हमारा काफी मनोबल बढ़ा है लेकिन अब हमारा सामना जर्मनी से है जिसे जीत की सख्त दरकार है।’’ जर्मनी के विंगर लेरॉय साने इस मैच में वापसी कर सकते हैं। वह घुटने की चोट के कारण पिछले मैच में नहीं खेले थे। विश्व फुटबॉल की इन दो दिग्गज टीमों के बीच विश्वकप में पांचवां मुकाबला होगा। इन दोनों के बीच विश्वकप में आखिरी मैच 2010 में सेमीफाइनल में खेला गया था जिसे स्पेन ने 1-0 से जीता था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement