FIFA World Cup 2022: कतर में जारी फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 अब अपने अंतिम मुकाम तक पहुंच चुका है। 32 टीमों के बीच तकरीबन 25 दिनों से जारी महासंग्राम के बाद अब दो फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। मंगलवार रात खेले गए पहले सेमीफाइनल में जहां अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं बुधवार रात खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने पहली बार अंतिम-4 में पहुंची मोरक्को को 2-0 से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। फ्रांस की जीत के बाद फैंस ने जमकर जश्न मनाया। लेकिन इसी जश्न में एक बड़ा हादसा भी हो गया।
फ्रांस की जीत के बाद हुआ हादसा
फ्रांस की विश्व कप सेमीफाइनल में जीत का जश्न मनाने के दौरान दक्षिण फ्रांस में मोंटपेलियर शहर में एक कार ने एक लड़के को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हेरॉल्ट के अधिकारियों ने बताया कि कार का चालक मौके से भाग गया लेकिन उन्हें समीप से गाड़ी मिल गई और पुलिस दुर्घटना के संभावित कारणों की जांच कर रही है।
सेमीफाइनल की जीत के बाद हुआ एक्सीडेंट
ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि बुधवार रात मोरक्को के खिलाफ सेमीफाइनल में फ्रांस की राष्ट्रीय टीम की जीत के बाद लोग सड़कों पर जश्न मना रहे थे तब एक कार उनके समीप बड़े ही खतरनाक तरीके से आई। लड़के को अस्पताल ले जाया गया लेकिन चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।
फ्रांस की मीडिया के अनुसार लड़का 14 साल का था लेकिन उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में भी बुधवार देर रात लगभग 100 लोगों को हिरासत में लिया गया जब फुटबॉल प्रशंसकों की ओर आतिशबाजी की और मध्य ब्रसेल्स में कारों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस प्रवक्ता इल्से वान डि कीरे ने यह जानकारी दी।