Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. FIFA World Cup 2022: कमजोर ट्यूनीशिया के खिलाफ यूरोपियन दिग्गज का फूला दम, आज के दो मुकाबले गोलरहित ड्रॉ पर खत्म

FIFA World Cup 2022: कमजोर ट्यूनीशिया के खिलाफ यूरोपियन दिग्गज का फूला दम, आज के दो मुकाबले गोलरहित ड्रॉ पर खत्म

FIFA World Cup 2022: कमजोर ट्यूनीशिया के खिलाफ यूरोप की मजबूत टीम डेनमार्क के तमाम स्टार्स प्लेयर्स एक गोल तक नहीं कर सके। वहीं अन्य मुकाबला मेक्सिको और पोलैंड के बीच भी 0-0 से ड्रॉ रहा।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published : Nov 22, 2022 21:14 IST, Updated : Nov 22, 2022 23:47 IST
आज का दूसरा और तीसरा...
Image Source : TWITTER FIFA WORLD CUP आज का दूसरा और तीसरा मुकाबला ड्रॉ पर हुआ समाप्त

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में मजबूत युरोपियन टीम डेनमार्क को ट्यूनीशिया के रूप में एक कमजोर टीम का सामना करना था। यानी कतर में अभियान का आगाज कर रहे डेनमार्क की जीत की उम्मीदें लाजिमी थी लेकिन जो मिला वह दिल तोड़ने वाला था। हालांकि हाल लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना जितना बुरा नहीं हुआ, लेकिन डेनमार्क ने इस नतीजे की उम्मीद तो हरगिज नहीं की होगी। वहीं दिन का तीसरा मुकाबला जो ग्रुप सी की मेक्सिको और पोलैंड के बीच खेला गया वो भी गोलरहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

कमजोर ट्यूनीशिया ने डेनमार्क को रोका

ट्यूनीशिया ने विश्व कप में अपने सफर की शुरुआत डेनमार्क को चौंकाने के इरादे से ही की थी जिसमें वह काफी हद तक सफल भी रहा। हालांकि ट्यूनीशिया का फीफा वर्ल्ड कप में अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है, उसने अब तक खेले गए 15 मैचों में से सिर्फ दो मैच ही जीते हैं। यह टीम ग्रुप स्टेज से आगे कभी नहीं बढ़ी है। लेकिन वे डेनमार्क के खिलाफ मैदान में उतरते हुए अच्छी फॉर्म में थे। ट्यूनीशिया ने अपने पिछले 9 मैचों में से सिर्फ 1 में हार का दीदार किया था और उसका यह रिकॉर्ड इस मैच में भी कायम रहा।

स्टार्स प्लेयर्स की मौजूदगी के बावजूद डेनमार्क का निराशाजनक प्रदर्शन

वहीं विरोधी टीम डेनमार्क ने पिछले साल यूरो 2020 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और 2018 में फुटबॉल वर्ल्ड कप में वह अंतिम 16 में भी पहुंचा था। पूरी तरह से फिट डेनमार्क अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरा था। उसकी टीम में क्रिश्चियन एरिकसेन, कैस्पर डोलबर्ग, पियरे-एमिल होजबर्ज और मिकेल डैम्सगार्ड जैसे खिलाड़ी उपलब्ध थे। इन धरंधर खिलाड़ियों के साथ डेनमार्क को ट्यूनिशिया के खिलाफ मजबूती से खेलना चाहिए था पर इन सबने निराश किया।

खराब टीम बैलेंस ने डेनमार्क को बैकफुट पर रखा

हालांकि डेनमार्क ने खेल के 62 फीसदी हिस्से में बॉल पॉजेशन अपने पास रखा। उसने 5 शॉट टारगेट पर भी मारे, पासेज भी ट्यूनिशिया के मुकाबले ज्यादा दिए लेकिन बैलेंस की कमी के चलते युरोपीयन प्लेयर्स कभी भी ट्यूनिशिया की डिफेंस को पूरी तरह से भेद नहीं सके। नतीजतन ग्रुप डी का यह मैच बिना किसी गोल के 0-0 के स्कोर लाइन के साथ ड्रॉ पर खत्म हुआ।  

यह भी पढ़ें:-

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मैनचेस्टर यूनाइटेड से टूटा करार, जानिए क्या है इस फैसले का सच

FIFA World Cup 2022: मेसी के गोल के बावजूद नहीं जीती अर्जेंटीना, सऊदी अरब ने 2-1 से हराकर किया बड़ा उलटफेर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement