Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. FIFA World Cup 2022: स्विटजरलैंड के खिलाफ ब्राजील को खली नेमार की कमी, अंतिम के कुछ मिनट में गोल दाग जीता मैच

FIFA World Cup 2022: स्विटजरलैंड के खिलाफ ब्राजील को खली नेमार की कमी, अंतिम के कुछ मिनट में गोल दाग जीता मैच

FIFA World Cup 2022: स्विटजरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में ब्राजील को नेमार की कमी महसूस हुई। इंजरी की वजह से वह गेम से बाहर हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: November 29, 2022 23:49 IST
Brazil vs Switzerland, FIFA World Cup 2022- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ब्राजील बनाम स्विटजरलैंड

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में सोमवार रात ब्राजील और स्विटजरलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में ब्राजील ने स्विटजरलैंड को 1-0 के अंतर से हरा दिया। यह ब्राजील की लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के बाद ब्राजील की टीम ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं कैमरून के खिलाफ जीत और ब्राजील से मिली हार ने स्विटजरलैंड की मुश्किलें थोड़ी सी बढ़ा दी हैं। स्विटजरलैंड को अगले राउंड में जाने के लिए अपना अगला मैच जीतना होगा।

अपने स्टार स्ट्राइकर नेमार के बिना उतरी ब्राजील फुटबॉल टीम ने वर्ल्ड कप के मुकाबले में स्विटजरलैंड को 1-0 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया। पहले हाफ के बाद ब्राजील के लिए केसमिरो ने 83वें मिनट में गोल किया। पांच बार के चैंपियन ब्राजील को अभी ग्रुप जी में आखिरी मुकाबला खेलना है लेकिन टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। नेमार को पहले मैच में दाहिने टखने में चोट लगी थी और वह टीम होटल में ही इलाज करा रहे हैं।  टीम डॉक्टरों ने अभी यह नहीं बताया है कि वह कब खेल सकेंगे या खेल सकेंगे भी या नहीं। इस जीत के बाद ब्राजील के दो मैचों में छह अंक है और स्विटरजलैंड के तीन अंक है। दूसरी ओर ग्रुप के एक अन्य मैच में कैमरून और सर्बिया ने 3-3 से ड्रॉ खेला। दोनों टीम एक एक अंक के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर है। 

स्विटजरलैंड को अगले चरण में पहुंचने के लिए अगले मैच में सर्बिया को हराना होगा। ब्राजील और कैमरून के बीच मैच पर निर्भर होगा कि मैच ड्रॉ होने पर भी स्विस टीम अगले चरण में पहुंच पाएगी या नहीं। इस जीत के साथ ग्रुप चरण में ब्राजील का अजेय अभियान 17 मैचों का हो गया जिसमें 14 जीत और तीन ड्रॉ शामिल हैं। उसने पिछले 29 ग्रुप मैचों में से एक ही 1998 में नॉर्वे के खिलाफ गंवाया है। स्विटजरलैंड ने वर्ल्ड कप में पिछले 13 ग्रुप मैचों में से दो ही गंवाए हैं। 

पहले हाफ में दोनों टीमों ने ज्यादा मौके नहीं बनाए। नेमार के बिना ब्राजील की टीम को स्विटजरलैंड के गोल पर हमला बोलने में दिक्कत आई। ब्राजील के कोच टिटे ने नेमार की जगह मिडफील्डर फ्रेड को उतारा। पहले मैच में ब्राजील के लिए दोनों गोल करने वाले रिचार्लिसन इस मैच में फॉर्म में नहीं दिखे और दूसरे हाफ में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को उतारा गया। ब्राजील के लिए विनिशियस जूनियर ने 64वें मिनट में गोल कर ही दिया था लेकिन वीडियो रेफरल के बाद उसे आफसाइड करार दिया गया। ब्राजील को अगला मैच 3 दिसंबर को कैमरून के खिलाफ खेलना है, वहीं स्विटजरलैंड को अगला मैच उसी दिन सर्बिया के खिलाफ खेलना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement