Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड कप में स्पेन और जर्मनी जैसी टीमों के लिए बड़ा दिन, जानें कहां देखें सभी मैचों की Live Streaming

FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड कप में स्पेन और जर्मनी जैसी टीमों के लिए बड़ा दिन, जानें कहां देखें सभी मैचों की Live Streaming

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के चौथे दिन कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 23, 2022 14:03 IST, Updated : Nov 23, 2022 14:03 IST
FIFA World Cup 2022
Image Source : INDIA TV FIFA World Cup 2022

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप ने पूरी दुनिया में फुटबॉल प्रेमियों के अंदर रोमांच भारना शुरू कर दिया है। कई उलतफेर और खुशियों के बाद फीफा के चौथे दिन भी चार अहम मुकाबले खेले जाएंगे। इन मैचों में सभी की निगाहें बेलजियम, स्पेन और जर्मनी जैसी टीमों पर रहेगी। इन सभी टीमों का वर्ल्ड कप में यह पहला मैच है। चौथे दिन पिछले फीफा के रनरअप क्रोएशिया भी एक्शन में नजर आएगी। 

क्रोएशिया बनाम मोरक्को

बुधवार के दिन का पहला मैच क्रोएशिया और मोरक्को के बीच खेला जाएगा। क्रोएशिया की टीम को साल 2018 में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस के हाथों फाइनल में 4-2 से हार का सामना करना पड़ा था। मोरक्को की टीम पिछले 6 वर्ल्ड कप में से सिर्फ दो बार क्वालीफाई किया है। उन्होंने साल 2018 में हुए वर्ल्ड कप हिस्सा लिया था। इस मैच में क्रोएशिया को दावेदार माना जा रहा है। लेकिन वर्ल्ड कप में हो रहे उलटफेर को देकते हुए क्रोएशिया की टीम मोरक्को को हल्के में लेने की भुल नहीं करेगा।

  • तारिख : 23 नवंबर 2022
  • किक ऑफ: भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे
  • स्थान: अल बैत स्टेडियम, अल खोर

जर्मनी बनाम जपान

दिन का दूसरा मुकाबला साल 2014 वर्ल्ड कप के चैंपियन जर्मनी और जपान के बीच खेला जाएगा। जर्मनी की टीम साल 2018 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। टीम के उस सीजन को भुलाकर साल 2022 में कतर में नए शुरूआत के तलाश में है। जपान की टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक कभी भी ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सकी है। साल 2018 में जपान के पास वर्ल्ड कप के राउंड 16 में जाने का मौका था। लेकिन उनकी टीम को ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और वह उस साल भा थोड़े से के लिए चुक गए। इस साल उनके पास अच्छा मौका है।

  • तारिख : 23 नवंबर 2022
  • किक ऑफ: भारतीय समयनुसार शाम 6.30 बजे
  • स्थान: खलिफा इंटरनेशनल स्टेडियम, अल रयान

स्पेन बनाम कोस्टा रिका

स्पेन ने साल 2010 में अपना पहला फीफा वर्ल्ड कप जीता था। उस दौर स्पेन में फुटबॉल को नया जन्म दिया था। वर्ल्ड कप से ठीक दो साल पहले 2010 और दो साल बाद 2012 में स्पने की टीम ने युरो कप भी जीता था। लेकिन स्पेन की टीम के लिए साल 2014 और 2018 का वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं था। साल 2014 में उनकी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। वहीं साल 2018 में उनकी टीम राउंड 16 तक ही पहुंच सकी। स्पेन की टीम इस वर्ल्ड कप में उसी दौर का तलाश में कोस्टा रिका के खिलाफ उतरेगी।

कोस्टा रिका का टीम की बात करे तो उन्होंने साल 1990 में पहली बार फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफई किया और राउंड 16 में अपनी जगह बनाई। टीम को साल 2002 और 2006 के वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। 

  • तारिख : 23 नवंबर 2022
  • किक ऑफ: भारतीय समयनुसार रात 9.30 बजे
  • स्थान: अल थुमामा स्टेडियम, दोहा

बेल्जियम बनाम कनाडा

बेल्जियम के बॉस रॉबर्टो मार्टिनेज पर भी अब राष्ट्र के लिए इस टूर्नामेंट में अच्छा करने का दबाव है, क्योंकि यूरो 2020 और पिछले नेशनस लीग के फाइनल में हार ने समर्थकों के बीच असंतोष पैदा कर दिया है। कनाडा की टीम ने CONCACAF क्षेत्र के सभी टीमों में सबसे सबसे अधिक गोल किए और सबसे कम गोल खाए हैं। एसे में बेल्जियम की टीम कनाडा को हलके में लेने की भुल नहीं करेगा।

  • तारिख : 24 नवंबर 2022
  • किक ऑफ: भारतीय समयनुसार रात 12.30 बजे
  • स्थान: अहमद बिन अली स्टेडियम, अल रयान

कहां देखे मैच की Live Streaming

सभी मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि इसे जियो सिनेमा ऐप पर लाइव-स्ट्रीम के माध्यम से आप इन मैचों को देख सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement