Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. FIFA World Cup 2022: एक बार फिर अर्जेंटीना के जीत के हीरो रहे मेसी, टीम ने फाइनल में बनाई जगह

FIFA World Cup 2022: एक बार फिर अर्जेंटीना के जीत के हीरो रहे मेसी, टीम ने फाइनल में बनाई जगह

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्रोएशिया को हरा फाइनल में पहुंची मेसी की अर्जेंटीना। 8 साल बाद फाइनल में बनाई जगह।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 14, 2022 8:15 IST, Updated : Dec 14, 2022 8:15 IST
FIFA World Cup 2022, ARG vs CRO, Semi Final
Image Source : GETTY IMAGES फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में मंगलवार देर रात पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में अर्जेंटीना के विपक्षी टीम को 3-0 के अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ अर्जेंटीना की टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। एक बार फीर से अर्जेंटीना के गेम में मेसी हीरो रहे। मैच के दौरान मेसी पूरी तरह से क्रोएशिया की टीम पर भारी रही। मेसी की टीम ने मानों पिछले वर्ल्ड कप में क्रोएशिया से मिली हार का बदला चुका लिया। साल 2018 में खेले गए वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को ग्रुप स्टेज में क्रोएशिया के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। 

मेसी ने खोला खाता

मैच की बात करे तो पूरे मैच में क्रोएशिया की टीम ने एक भी गोल नहीं दागा। अर्जेंटीना की ओर से मेसी ने पहला गोल दागा। मेसी ने मैच के 34वें मिनट में पेनल्टी के जरिए गोल दागा और टीम को पहली बढ़त दिलवाई। इसके ठीक बाद अर्जेंटीना के जुलियन अल्वारेज ने 39वें मिनट में गोल दागा। मैच के पहले हाफ तक अर्जेंटीना की टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में क्रोएशिया को वापसी की तलाश थी, लेकिन ऐसा हो न सका। मैच के 69वें मिनट में जुलियन अल्वारेज ने टीम का तीसरा और अपना दूसरा गोल दागा। इस वक्त तक क्रोएशिया की टीम पूरी तरह से पिछड़ चुकी थी। अब यहां से उन्हें कोई चमतकार ही बचा सकता था। अर्जेंटीना ने इस लीड को फुल टाइम तक बनाए रखा और 8 सालों के बाद फाइनल में अपनी जगह बनाई। मेसी को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

फाइनल में फ्रांस या मोरक्को?

अर्जेंटीना की टीम को शनिवार 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेलना है। फाइनल में अर्जेंटीना के अलावा आज यानी 14 दिसंबर को खेले जाने वाले सेमीफाइनल की दो टीमों में से किसी एक से मुकाबला खेलना होगा। आज देर रात फ्रांस और मोरक्को के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट में सबसे तेजी से उभरी मोरक्को टीम फ्रांस को कड़ी चुनौती देने को तैयार है। क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल के खिलाफ मोरक्को के खेल को देखते हुए फ्रांस की टीम उन्हें हलके में लेने की भुल नहीं करेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement