Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Euro 2024: क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए तय, पुर्तगाल का होगा फ्रांस की टीम से सामना

Euro 2024: क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए तय, पुर्तगाल का होगा फ्रांस की टीम से सामना

Euro 2024: यूरो कप के जारी सीजन क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का शेड्यूल तय हो चुका है जिसमें पुर्तगाल की टीम का सामना फ्रांस से होगा। राउंड ऑफ 16 में पुर्तगाल की टीम ने स्लोवेनिया की टीम को मात दी थी।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: July 04, 2024 15:03 IST
Euro 2024- India TV Hindi
Image Source : PTI यूरो कप 2024

नीदरलैंड्स की टीम ने यूरो कप 2024 के राउंड ऑफ 16 में रोमानिया की टीम को 3-0 से हराने के साथ क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया। अब नीदरलैंड टीम का क्वार्टर फाइनल में सामना टर्की की टीम से होगा। यूरो कप में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए होने वाले इस राउंड के मैचों की शुरुआत 5 जुलाई से होगी। वहीं इस बार यूरो कप की मेजबानी कर रही जर्मनी टीम का सामना यूरो कप में स्पेन की टीम से होगा। इस बार दूसरा क्वार्टर फाइनल काफी रोमांचक होने वाला है जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल की टीम एमबापे की फ्रांस से खेलेगी जिसमें ये मैच 5 जुलाई को खेला जाएगा। पुर्तगाल की टीम को राउंड ऑफ 16 में स्लोवेनिया की टीम से जीत हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था।

रोनाल्डो ने पहले बता दिया कि ये उनका आखिरी यूरो कप है

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो कप 2024 की शुरुआत होने से पहले ही बता दिया था कि वह आखिरी बार फुटबॉल के इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। फ्रांस की टीम को भी बेल्जियम के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल हुई थी। इस बार तीसरे क्वार्टर फाइनल में सामना साल 2022 में रनरअप रहने वाली इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड की टीम के बीच होगा। वहीं नीदरलैंड और टर्की की टीम के बीच आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा। नीदरलैंड ने राउंड ऑफ 16 में रोमानिया के खिलाफ मुकाबले में 3-0 की आसान जीत हासिल की थी। वहीं टर्की ने ऑस्ट्रिया को 2-1 से मात दी थी।

यूरो कप 2024 में क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल

स्पेन बनाम जर्मनी - 5 जुलाई 2024, भारतीय समयानुसार रात 9:30 पर

पुर्तगाल बनाम फ्रांस - 6 जुलाई 2024, भारतीय समयानुसार देर रात 12:30 पर

इंग्लैंड बनाम स्विट्जरलैंड - 6 जुलाई 2024, भारतीय समयानुसार रात 9:30 पर

नीदरलैंड बनाम टर्की - 7 जुलाई 2024, भारतीय समयानुसार देर रात 12:30 पर

ये भी पढ़ें

Team India Victory Parade: स्पेशल बस की खास तस्वीर और वीडियो आए सामने, नजर आ रहे टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाते खिलाड़ी

IND vs ZIM: पहले मुकाबले में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, शुभमन गिल किसे देंगे मौका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement