Highlights
- दिग्गज फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड का खराब प्रदर्शन लगातार जारी
- मैनचेस्टर की टीम को वॉल्वरहैम्पटन के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा
- राल्फ रांगनिक के कोच बनने के बाद टीम की यह पहली हार
इंग्लिश प्रीमियर लीग में दिग्गज फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। मैनचेस्टर की टीम को जोओ मोटिन्हो के 82वें मिनट में किये गये गोल के कारण वॉल्वरहैम्पटन के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। राल्फ रांगनिक के कोच बनने के बाद टीम की यह पहली हार है।
पूरे मैच के दौरान मैनचेस्टर यूनाईटेड के खिलाड़ी मैच में किसी भी समय रंग में नहीं दिखे। रोनाल्डो की अगुआई में टीम के सभी अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी फीका रहा। मैच में जब लग रहा था कि दोनों टीमें अंक बांटने में सफल हो जाएंगी तब मोटिन्हो ने गोल दाग दिया। वॉल्वरहैम्पटन की ओल्ड ट्रैफर्ड में 1980 के बाद यह पहली जीत है।
राल्फ रांगनिक के कोच बनने के बाद यूनाईटेड को पहले पांच मैचों में हार नहीं मिली थी। इस जीत से वॉल्वरहैम्पटन प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर पहुंच गया है। उसके 19 मैचों में 28 अंक हैं। वहीं यूनाईटेड 19 मैचों में 31 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।