कज़ाखिस्तान की स्टार टेनिस खिलाड़ी एलिना रिबाकिना ने विंबलडन 2022 के महिला एकल का खिताब जीत लिया है। पहली बार ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेलने उतरीं एलिना ने टयूनिशिया की ओंस जब्योर को शिकस्त दी। उन्होंने पहले सेट में 3-6 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की और आखिरी दोनों सेट 6-2, 6-2 से जीते।
विश्व की 17वीं रैंक की खिलाड़ी एलिना ने खिताबी मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और तीसरी वरीयता प्राप्त को एक घंटे और 48 मिनट तक चले मैच में पटखनी दी। वह इस जीत के साथ ग्रैंडस्लैम जीतने वाली कज़ाखिस्तान की पहली टेनिश खिलाड़ी (पुरुष या महिला) बन गईं।
रिबाकिना विंबलडन का खिताब जीतने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी। इसके अलावा वह ओपन एरा में 2011 के बाद विंबलडन ट्रॉफी जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी बनीं। उनसे पहले 2011 में पेत्रा क्वितोवा ने 21 साल की उम्र में खिताब अपने नाम किया था।
एलिना का विंबलडन का सफर
एलिना ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सेमीफाइनल में पूर्व नंबर एक महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया था। जबकि क्वॉर्टरफाइनल में अजला टोमलजानोविक के खिलाफ 4-6, 6-2, 6-3 से जीत दर्ज की थी।