Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Denmark Open 2022: लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय का जीत से आगाज, लेकिन स्टार शटलर को मिली हार

Denmark Open 2022: लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय का जीत से आगाज, लेकिन स्टार शटलर को मिली हार

Denmark Open 2022: डेनमार्क ओपन में लक्ष्य सेन और एच एस प्रणय ने जीत से शुरुआत की वहीं एक स्टार शटलर को हार का सामना करना पड़ा।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: October 19, 2022 21:17 IST
Lakshya Sen- India TV Hindi
Image Source : AP Lakshya Sen

Highlights

  • डेनमार्क ओपन के पहले राउंड में भारतीय पुरुष खिलाड़ियों का बोलबाला
  • लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय को मिली शानदार जीत
  • प्री-क्वार्टरफाइनल में लक्ष्य सेन और एच एस प्रणय की भिड़ंत

Denmark Open 2022: डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का दूसरा दिन भारत के लिए मिला जुला रहा। मेंस सिंगल्स में जहां भारतीय शटलर्स को सफलता मिली वहीं वुमेंस सिंगल्स में शामिल एकमात्र शटलर को निराशा हाथ लगी। लक्ष्य सेन और एच एस प्रणय ने बुधवार को सीधे गेम में जीत दर्ज कर डेनमार्क ओपन के मेंस सिंगल्स के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई जबकि भारत की अनुभवी शटलर साइना नेहवाल को वुमेंस सिंगल्स के पहले राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा।

लक्ष्य सेन को मिली आसान जीत

डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट में अनसीडेड प्लेयर लक्ष्य सेन ने 39 मिनट तक चले पहले राउंड के मैच में इंडोनेशिया के सीड नंबर 6 एंथोनी सिनिसुका जिनटिंग को 21-16, 21-12 से एक आसान शिकस्त दी। अब सुपर 750 टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में उनका सामना हमवतन एच एस प्रणय से होगा। सेन की यह इस साल जिनटिंग पर यह तीसरी जीत थी। इससे पहले उन्होंने मार्च में जर्मन ओपन में और मई में थॉमस कप में उन्हें हराया था।

प्रणय ने दर्ज की बेहतरीन जीत

एच एस प्रणय को चीन के झाओ जुन पेंग पर 21-13, 22-20 से जीत करने के लिए सिर्फ 43 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा। बता दें कि वह इस साल के शुरू में दो बार इस खिलाड़ी से हार गए थे। उन्हें पहली हार जून में इंडोनेशिया ओपन में और दूसरी हार अगस्त में वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिली थी।

साइना को पहले राउंड में मिली शिकस्त

वुमेंस सिंगल्स में 2012 ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना नेहवाल को पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा। वह चीन की झांग यि मान से 48 मिनट तक चले मुश्किल मुकाबले में 17-21, 21-19, 11-21 से हार गईं। साइना को चीन की इस खिलाड़ी से साल में दूसरी बार हार मिली है। वह फरवरी में मकाऊ ओपन में भी उनसे हार गई थीं। साइना के बाहर होने से टूर्नामेंट में वुमेंस सिंगल्स में भारतीय अभियान भी खत्म हो गया।

मेंस डबल्स में जीते भारतीय शटलर्स

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मेंस डबल्स में कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेयुंग जाए पर जीत दर्ज की। भारत की सातवीं सीडेड जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को 44 मिनट तक चले पहले राउंड के मैच में 21-15, 21-19 से हराया।  अब प्री क्वार्टरफाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और मौलाना बगास से होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement