Highlights
- मेदवेदेव ने मिखाइल यामेर को हराकर रूस को डेविस कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया
- रूस को क्वार्टर फाइनल में स्वीडन पर 2-0 की अजेय बढत हासिल
- सेमीफाइनल में रूस का सामना जर्मनी से होगा
मैड्रिड: टेनिस स्टार दानिल मेदवेदेव ने डेविस कप फाइनल्स में अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखते हुए रूस को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया । मेदवेदेव ने मिखाइल यामेर को 6-4, 6-4 से हराकर रूस को क्वार्टर फाइनल में स्वीडन पर 2-0 की अजेय बढत दिला दी । मेदवेदेव ने इससे पहले ग्रुप स्टेज में स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा और इक्वाडोर के एमिलियो गोमेज को हराया था ।
EPL: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने आर्सेनल को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से दी मात, टीम की जीत में चमके क्रिस्टियानो रोनाल्डो
25 वर्षीय मेदवेदेव को यामेर के खिलाफ कड़ी मेहनत करनी पड़ी । यामेर ने तीन बार मेदवेदेव की सर्विस तोड़ी । हालांकि, विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए केवल 72 मिनट तक चले मैच में जीत दर्ज की । मेदवेदेव ने इस दौरान 14 विनर्स लगाए । इस साल मेदवेदेव ने अब तक डेविस कप फाइनल में खेले अपने सभी छह मैच जीते हैं। जीत के बाद मेदवेदेव ने कहा कि मैं मैच में बेहतर सर्विस कर सकता था । लेकिन मैं टीम को जीत दिलाकर वास्तव में काफी खुश हूं. मेदवेदेव ने आगे कहा कि मैड्रिड मुझे घर जैसा लगता है, हम बहुत सारे मैच जीत रहे हैं, हमने इससे पहले स्पेन को हराया। घरेलू टीम को हराने के बाद हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।
वहीं इससे पहले आंद्रेइ रूबलेव ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में एलियास यामेर को 6-2, 5-7, 7-6 से हराया । अब सेमीफाइनल में रूस का सामना जर्मनी से होगा । वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सर्बिया का मुकाबला क्रोएशिया से होगा