Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. AUS Open: डेनिल मेदवेदेव के लिए फाइनल से पहले बुरी खबर, इस गलती की वजह से भरना पड़ेगा जुर्माना

AUS Open: डेनिल मेदवेदेव के लिए फाइनल से पहले बुरी खबर, इस गलती की वजह से भरना पड़ेगा जुर्माना

ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान अंपायर पर भड़कने के लिए मेदवेदेव पर 12 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 29, 2022 18:36 IST
Daniil Medvedev fined USD12000 for outburst against chair umpire- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Daniil Medvedev fined USD12000 for outburst against chair umpire

Highlights

  • रूस के डेनियल मेदवेदेव पर 12 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है
  • सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान चेयर मेदवेदेव ने अंपायर जैम कैंपिस्टल पर चिल्लाते हुए अपशब्द कहे थे

डेनियल मेदवेदेव और राफेल नडाल के बीच रविवार 30 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताबी मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले रूस के मेदवेदेव पर भारी जुर्माना लगाया गया है। खबर है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान भड़कने के लिए 12 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। चार सेट की जीत के दौरान, मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन ने चेयर अंपायर जैम कैंपिस्टल पर चिल्लाते हुए अपशब्द कहे थे।

इसे लेकर टेनिस ऑस्ट्रेलिया (टीए) ने उन पर दो अलग-अलग मामलों में 12 हजार अमरीकी डालर का जुर्माना लगाया है।

नोवाक जोकोविच को फ्रेंच ओपन से भी रह सकते हैं बाहर, ये है कारण

स्टफ डॉट को डॉट एनजेड के अनुसार, "नडाल के साथ क्वार्टरफाइनल कनाडा के डेनिस शापोवालोव की हार में दो अलग-अलग अपराधों के लिए कुल 8 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। वहीं मेदवेदेव का जुर्माना टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है।"

फोर्ब्स के अनुसार, मेदवेदेव ने 2021 में लगभग 14 मिलियन अमरीकी डालर की कमाई की, जिसमें नोवाक जोकोविच के खिलाफ अपनी जीत के बाद यूएस ओपन खिताब जीतने से एक बड़ा हिस्सा आया। एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) के अनुसार उनकी कुल कमाई 22 मिलियन अमरीकी डालर से अधिक आंकी गई है।

रूसी खिलाड़ी अगले ग्रैंड स्लैम इवेंट में अपने पहले खिताब जीतने को लेकर तैयार है।

(With IANS Inputs)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement