Highlights
- जी साथियान ने 4-3 से जीता ब्रॉन्ज मेडल मैच
- भारत को मिला 58वां मेडल और 23वां ब्रॉन्ज
- टेबल टेनिस में भारत को मिला छठा मेडल
CWG 2022: भारत के साथियान ज्ञानशेखर ने सोमवार को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स की पुरुष सिंगल्स टेबल टेनिस स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहाल को हराकर ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में डाला। एकल रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज साथियान ने शुरुआती तीन गेम जीत कर शानदार शुरुआत की लेकिन रैंकिंग में 74वें स्थान वाले खिलाड़ी ड्रिकहॉल ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला 3-3 से बराबर कर लिया। निर्णायक सातवां गेम भी बेहद करीबी रहा। साथियान ने इस रोमांचक मुकाबले को 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 10-12, 11-9 से अपने नाम किया।
साथियान की अंग्रेज खिलाड़ी के खिलाफ 4-3 की इस जीत के साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 58 हो गई है। वहीं भारत के लिए इन खेलों में यह 23वां ब्रॉन्ज मेडल रहा है। टेबल टेनिस में भी इन खेलों में भारत के नाम यह छठा मेडल दर्ज हुआ। इससे पहले भारत की मिक्स्ड टीम ने गोल्ड मेडल, मिक्स्ड डबल्स जोड़ी अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला ने भी गोल्ड मेडल जीता थ। उनके अलावा पैरा टेबल टेनिस में भाविनाबेन पटेल ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था। वहीं शरत कमल और जी साथियान की जोड़ी ने मेन्स डबल्स में सिल्वर मेडल और पैरा खिलाड़ी सोनलबेन पटेल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
भारत के लिए किस-किस खिलाड़ी ने जीते मेडल?
गोल्ड मेडल विजेता
- मीराबाई चानू, (वेटलिफ्टिंग)
- जेरेमी लालरिनुंगा, (वेटलिफ्टिंग)
- अचिंत शेउली, (वेटलिफ्टिंग)
- भारतीय महिला टीम, (लॉन बॉल्स)
- भारतीय पुरुष टीम (टेबल टेनिस मिक्स्ड टीम)
- सुधीर, (पैरा पावर लिफ्टिंग)
- बजरंग पूनिया, (कुश्ती)
- दीपक पूनिया, (कुश्ती)
- साक्षी मलिक, (कुश्ती)
- रवि दहिया (कुश्ती)
- विनेश फोगाट (कुश्ती)
- नवीन सिहाग (कुश्ती)
- भाविना पटेल (पैरा टेबल टेनिस)
- नीतू घनघस (मुक्केबाजी)
- अमित पंघाल (मुक्केबाजी)
- निकहत जरीन (मुक्केबाजी)
- शरत कमल और श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस)
- एल्डोस पॉल (ट्रिपल जंप, एथलेटिक्स)
- पीवी सिंधु (बैडमिंटन)
- लक्ष्य सेन (बैडमिंटन)
सिल्वर मेडल विजेता
- संकेत सरगर, (वेटलिफ्टिंग)
- बिंदियारानी देवी, (वेटलिफ्टिंग)
- सुशीला देवी, (जूडो)
- विकास ठाकुर, (वेटलिफ्टिंग)
- भारतीय बैडमिंटन टीम, (बैडमिंटन मिक्स्ड टीम)
- तुलिका मान, (जूडो)
- मुरली श्रीशंकर, (लंबी कूद, एथलेटिक्स)
- अंशू मलिक, (कुश्ती)
- अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज, एथलेटिक्स)
- प्रियंका गोस्वामी (पैदल वॉक, एथलेटिक्स)
- पुरुष टीम (लॉन बॉल्स)
- सागर अहलावत (मुक्केबाजी)
- शरत कमल और जी साथियान (टेबल टेनिस)
- महिला क्रिकेट टीम
- अब्दुल्लाह अबूबकर (ट्रिपल जंप, एथलेटिक्स)
ब्रॉन्ज मेडल विजेता
- गुरुराज पुजारी, (वेटलिफ्टिंग)
- विजय कुमार यादव, (जूडो)
- हरजिंदर कौर, (वेटलिफ्टिंग)
- लवप्रीत सिंह, (वेटलिफ्टिंग)
- सौरव घोषाल, (स्क्वैश)
- गुरदीप सिंह, (वेटलिफ्टिंग)
- तेजस्विन शंकर, एथलेटिक्स (पुरुष हाई जंप)
- दिव्या काकरान, (कुश्ती)
- मोहित ग्रेवाल, (कुश्ती)
- जैसमिन लंबोरिया, (मुक्केबाजी)
- पूजा गहलोत (कुश्ती)
- पूजा सिहाग (कुश्ती)
- मोहम्मद हसमुद्दीन (मुक्केबाजी)
- दीपक नेहरा (कुश्ती)
- सोनलबेन पटेल (पैरा टेबल टेनिस)
- रोहित टोकस (मुक्केबाजी)
- महिला हॉकी टीम
- संदीप कुमार (10000 मीटर रेस वॉक, एथलेटिक्स)
- अनु रानी (भाला फेंक, एथलेटिक्स)
- किदांबी श्रीकांत (बैडमिंटन)
- त्रिसा जॉली व गायत्री गोपीचंद (बैडमिंटन)
- दीपिका पल्लिकल और सौरव घोषाल (स्क्वाश)
- जी. साथियान (टेबल टेनिस)