Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. CWG 2022: भारत के खाते में आखिरी दिन आए चार ऐतिहासिक गोल्ड मेडल, 61 पदक के साथ पूरा हुआ सफर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

CWG 2022: भारत के खाते में आखिरी दिन आए चार ऐतिहासिक गोल्ड मेडल, 61 पदक के साथ पूरा हुआ सफर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

CWG 2022: भारत को आखिरी दिन बैडमिंटन में मिले तीन गोल्ड मेडल समेत कुल छह पदक।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: August 09, 2022 23:19 IST
CWG 2022, Commonwealth Games, Medals Tally- India TV Hindi
Image Source : AP CWG 2022

Highlights

  • पीवी सिंधु ने पहली बार सिंगल्स में जीता गोल्ड
  • शरत कमल ने 16 साल बाद सिंगल्स में दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल
  • पुरुष हॉकी टीम गोल्ड से चूकी

CWG 2022: इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित हुए 22वें राष्ट्रमंडल खेलों का समापन हो चुका है। 11 दिन तक चले इस मेगा इवेंट में दुनियाभर से 70 से अधिक देशों ने भाग लिया और पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश की। भारत ने इन खेलों के लिए 200 से ज्यादा एथलिट्स का दल भेजा। भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार शानदार और ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कुल 61 मेडल जीते। भारत के लिए पदकों की शुरुआत जहां वेटलिफ्टरों ने की तो वहीं इसे अंजाम तक बैडमिंटन, टेबल टेनिस और हॉकी खिलाड़ियों ने पहुंचाया।

भारत के खाते में आखिरी दिन यानी सोमवार को चार गोल्ड समेत कुल छह पदक आए और वह 62 मेडल्स के साथ पदक तालिका में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर रहा। भारत को आखिरी दिन बैडमिंटन में तीन गोल्ड आए, जबकि टेबल टेनिस में एक गोल्ड और ए ब्रॉन्ज मिला। वहीं हॉकी में पुरुष टीम को ऑस्ट्रेलिया से हारकर सिल्वर से संतोष करना पड़ा।

कुश्ती में आए सबसे ज्यादा पदक:

खेल गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल पदक
कुश्ती 6 1 5 12

वेटलिफ्टिंग

3 3 4 10
एथलेटिक्स 1 4 3 8
मुक्केबाजी 3 1 3 7
टेबल टेनिस 4 1 2 7
बैडमिंटन 3 1 2 6
जूडो 0 2 1 3
हॉकी 0 1 1 2
लॉन बॉल्स 1 1 0 2
स्क्वैश 0 0 2 2
पॉवर पैरालिफ्टिंग 1 0 0 1
क्रिकेट 0 1 0 1
कुल मेडल 22 16 23 61

सिंधु-लक्ष्य और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने बैडमिंटन मे रचा इतिहास

मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो बैडमिंटन में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु, युवा लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की दमदार जोड़ी ने गोल्ड अपने पाले में किया। सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को सीधे गेम में हराया। लक्ष्य ने कड़े मुकाबले में मलेशियाई खिलाड़ी को ध्वस्त किया और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इंग्लैड की जोड़ी को पस्त किया।

शरत ने अपना चौथा मेडल जीता

टेबल टेनिस में 40 साल के शरत कमल ने एकल स्पर्धा के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाड़ी को हराकर पीला तमगा हासिल किया। शरत ने 16 साल बाद दूसरी बार एकल स्पर्धा में गोल्ड जीता। यह उनका इस बार के खेलों का चौथा और कॉमनवेल्थ गेम्स का 13 पदक रहा।

 

हॉकी टीम गोल्ड से चूकी

उनके अलावा गुणासेकरन साथियान ने एकल स्पर्धा का कांस्य जीतकर सिंगल्स में अपना पहला कॉमनवेल्थ मेडल जीता।दिन के अंत में भारतीय हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी और सिल्वर से संतोष करना पड़ा। 

Koo AppCurtains come down on 22nd #CommonwealthGames with glittering closing ceremony in Birmingham; India finish fourth overall with 61 medals, including 22 gold. India wrapped up the final day at the Commonwealth Games with a remarkable performance, winning four gold medals, one silver and a bronze yesterday. In Table Tennis, G Sathiyan won the Table Tennis Men’s singles bronze medal . The Men’s Hockey team settled for silver after losing to Australia 0-7 in the final.

View attached media content

- All India Radio News (@airnewsalerts) 9 Aug 2022

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement