Highlights
- भारत को कुश्ती में मिले तीन गोल्ड
- भाविना ने पैरा टेबल टेनिस में दिलाया गोल्ड
- भारतीय महिला क्रिकेट और पुरुष हॉकी टीम फाइनल में पहुंची
CWG 2022, Day 9 RECAP: इंग्लैंड के बर्मिंघम में जारी 22वां राष्ट्रमंडल खेल अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ पहुंचा है। भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन भी जारी है। भारत के लिहाज से 9वें दिन का खेल भी ऐतिहासिक रहा। भारत के पहलवानों ने लगातार दूसरे दिन तीन गोल्ड जीते। इसके अलावा एथलेटिक्स में अविनाश साबले और प्रियंका गोस्वामी ने मेडल जीतकर इतिहास रचा। तो वहीं लॉन बॉल्स में पुरुष टीम ने भी पदक अपने नाम किया। इसके बाद दिन का अंत होते-होते पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने देश को 13वां गोल्ड दिला दिया। आइए एक नजर डालते हैं शनिवार यानी 9वें दिन भारत के प्रदर्शन पर...
कुश्ती में तीन गोल्ड समेत पांच पदक
- रवि कुमार दहिया (57 किग्रा), विनेश फोगाट (53 किग्रा) और नवीन मलिक (74 किग्रा) ने गोल्ड जीते। जबकि पूजा गहलोत (50 किग्रा) और दीपक नेहरा ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
पैरा टेबल टेनिस:
- पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने महिला एकल के 3-5 वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि सोनलबेन पटेल को कांस्य पदक मिला।
एथलेटिक्स में अविनाश और प्रियंका ने रचा इतिहास:
- प्रियंका गोस्वामी ने महिलाओं की 10000 मीटर पैदल चाल (रेस वॉक) में अपने बेस्ट प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया।
- अविनाश साबले ने इतिहास रचते हुए 3000मीटर स्टीपलचेज में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने इस दौरान अपना व्यक्तिगत प्रदर्शन और बेहतर करते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया।
यहां पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट
लॉन बॉल्स में पुरुष टीम ने भी जीता पदक्स:
- भारतीय पुरुष टीम ने फोर इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया।
हॉकी में फाइनल में पहुंची पुरुष टीम:
- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हराया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
महिला क्रिकेट टी20:
- स्मृति मंधाना और जेमिमाह रोड्रिग्स की शानदार पारी और गेंदबाजों के एकजुट प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
मुक्केबाजी:
- नीतू घंघास, अमित पंघाल, निकहत जरीन और सागर ने अपने-अपने वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। जबकि हसमुद्दीन, जैसमीन और रोहित ने कांस्य पदक जीते।
टेबल टेनिस:
- साथियान और शरथ की जोड़ी टेबल टेनिस के पुरुष युगल के फाइनल में पहुंचे। जबकि साथियान और श्रीजा अकुला की जोड़ी मिश्रित युगल के क्वॉर्टरफाइनल में पहुंची।
बैडमिंटन:
- पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन एकल स्पर्धा में जबकि सात्विक-चिराग और गायत्री-त्रीसा की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची।