Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. CWG 2022: अचंता शरत कमल ने लगाई गोल्डन हैट्रिक, टेबल टेनिस स्टार ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में जीता चौथा मेडल

CWG 2022: अचंता शरत कमल ने लगाई गोल्डन हैट्रिक, टेबल टेनिस स्टार ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में जीता चौथा मेडल

CWG 2022: अचंता शरत कमल ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना तीसरा गोल्ड और कुल चौथा मेडल जीत लिया है। वहीं टेबल टेनिस में इन खेलों में यह भारत का 7वां मेडल है।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published : Aug 08, 2022 18:23 IST, Updated : Aug 08, 2022 18:41 IST
अचंता शरत कमल
Image Source : TWITTER अचंता शरत कमल

Highlights

  • अचंता शरत कमल ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में जीता तीसरा गोल्ड
  • शरत कमल ने कुल चार पदक इन खेलों में अपने नाम किए
  • टेबल टेनिस में भारत को मिले कुल 7 मेडल

CWG 2022: टेबल टेनिस के मेन्स सिंगल्स में भारत के सबसे अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। इन खेलों में यह उनका चौथा मेडल है जिसमें तीन गोल्ड शामिल हैं। उन्होंने इससे पहले मिक्स्ड टीम और मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा मेन डबल्स में उन्होंने साथियान के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। पुरुष सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में कमल ने इंग्लैंड के पिचफोर्ड को 4-1 से हराकर इन खेलों में अपनी गोल्डन हैट्रिक लगाई।

भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल शानदार लय जारी रखी। 40 साल के शरत ने उम्र को धता बताते हुए रैंकिंग में अपने से बेहतर खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8 से जीत दर्ज की। शरत की विश्व रैंकिंग 39वीं है जबकि पिचफोर्ड 20वें स्थान पर काबिज हैं। शरत का इन खेलों में यह कुल 13वां पदक है। उन्होंने बर्मिंघम खेलों में चार पदक जीते। वह 2006 में मेलबर्न खेलों में फाइनल में पहुंचे थे और स्वर्ण पदक जीता था ।

शरत कमल ने जीते 4 मेडल

  • भारतीय पुरुष टीम (टेबल टेनिस मिक्स्ड टीम)- गोल्ड
  • शरत कमल और श्रीजा अकुला ( मिक्स्ड डबल्स टेबल टेनिस)- गोल्ड
  • अचंता शरत कमल (पुरुष सिंगल्स टेबल टेनिस)- गोल्ड
  • शरत कमल और जी साथियान (मेन्स डबल्स टेबल टेनिस)- सिल्वर

CWG 2022 Day 11 LIVE UPDATES: भारतीय हॉकी टीम को हार के बाद मिला सिल्वर, भारत ने कुल 61 पदकों के साथ किया अंत

टेबल टेनिस में 7वां मेडल

गोल्ड मेडल 

  • भारतीय पुरुष टीम (टेबल टेनिस मिक्स्ड टीम)
  • शरत कमल और श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस)
  • भाविना पटेल (पैरा टेबल टेनिस)
  • अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस)

सिल्वर मेडल

  • शरत कमल और जी साथियान (टेबल टेनिस)

ब्रॉन्ज मेडल

  • सोनलबेन पटेल (पैरा टेबल टेनिस)
  • जी. साथियान (टेबल टेनिस)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement