Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Covid-19: पीएसजी ने कोविड-19 मामलों के कारण कतर और सऊदी अरब का दौरा किया रद्द

Covid-19: पीएसजी ने कोविड-19 मामलों के कारण कतर और सऊदी अरब का दौरा किया रद्द

पेरिस सेंट-जर्मेन ने कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं के कारण बुधवार को खाड़ी क्षेत्र की अपनी यात्रा रद्द कर दी।  टीम को रविवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए कतर जाना था।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 12, 2022 21:03 IST
लियोनल मेसी, नेमार और किलियन एमबाप्पे- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE लियोनल मेसी, नेमार और किलियन एमबाप्पे

Highlights

  • पेरिस सेंट-जर्मेन ने कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं के कारण खाड़ी क्षेत्र की अपनी यात्रा रद्द कर दी
  • रविवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए कतर जाना था
  • 19 जनवरी को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक फ्रेंडली मैच के लिए मैदान पर उतरना था

पेरिस सेंट-जर्मेन ने कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं के कारण बुधवार को खाड़ी क्षेत्र की अपनी यात्रा रद्द कर दी। फ्रांस की शीर्ष घरेलू लीग की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज इस टीम को रविवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए कतर जाना था।  टीम को फिर 19 जनवरी को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक फ्रेंडली मैच के लिए मैदान पर उतरना था।

पीएसजी ने कहा, ‘‘फ्रांस में स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए, पेरिस सेंट-जर्मेन ने अपने कर्मचारियों और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कतर ‘विंटर टूर 2022’ को स्थगित करने का फैसला किया है।’’ इस क्लब का स्वामित्व कतर के शाही परिवार के पास है। पीएसजी के कई खिलाड़ी भी पिछले दिनों कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके है। यूरोप में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच जर्मनी की फुटबॉल लीग की शासी निकाय ने बताया कि शीर्ष दो स्तरों में खेलने वाले अधिकांश खिलाड़ियों और कर्मचारियों का बूस्टर टीकाकरण हो गया  है। लीग बोर्ड के सदस्य अंसगर श्वेनकेन ने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहायक व्यक्तियों में से 90% से अधिक को टीका लगाया गया है जबकि इसमें से 70% से अधिक का पहले ही बूस्टर टीकाकरण हो चुका है। ’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement