Commonwealth Games 2022 HIGHLIGHTS: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए इस बार भारत की तरफ से 215 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इन खेलों के लिए भारत की टेबल टेनिस, स्क्वॉश, जिमनास्टिक्स, साइकलिंग टीमें 24 जुलाई यानी रविवार को बर्मिंघम के लिए रवाना हुई हैं। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी रवाना हो चुकी है और रवानगी से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर व कोच रमेश पवार ने अपने विचार भी मीडिया के सामने रखे थे। इसके अलावा हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने ब्रिटेन के मौसम के साथ तालमेल बैठाने पर जोर दिया था।
Commonwealth Games 2022: यहां देखिए भारत का 215 सदस्यीय स्क्वॉड, जानिए 1934 से 2018 तक कैसा रहा प्रदर्शन
Koo AppA 215-member Indian athlete contingent across 16 disciplines is all set to participate in the #CommonwealthGames beginning on July 28 in Birmingham. The Sports Authority of India has started a new initiative to #CheerForIndia participating in the Commonwealth Games in Birmingham with the campaign #CreateForIndia." Participants can submit their creative entries by July 26th, 2022, using the hashtags #create4India and #cheer4India. - All India Radio News (@airnewsalerts) 24 July 2022