Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बेंगलुरू ओपन: साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची

बेंगलुरू ओपन: साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची

साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी ने बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस भारतीय जोड़ी ने हमवतन युकी भांबरी और दिविज शरण को सीधे सेटों में मात दी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : February 16, 2022 20:55 IST
File Photo of Saketh Myeni
Image Source : PTI File Photo of Saketh Myeni

भारत के साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी ने  बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस भारतीय जोड़ी ने हमवतन युकी भांबरी और दिविज शरण को सीधे सेटों में मात दी। पिछले सप्ताह बेंगलुरू ओपन वन युगल खिताब जीतने वाले साकेत और रामकुमार ने युकी और दिविज को 6-1, 7-5 से हराया।

वाइल्ड कार्डधारी प्रज्वल देव और निकी पूनाचा ने बेहतर रैंकिंग वाले कनाडा के स्टीवन डियेज और जापान के रियो नोगुची को 6-2, 6-4 से मात दी। अर्जुन खाड़े और आस्ट्रिया के अलेक्जेंडर एरलेर ने रूस के बोगडान बोबरोव और चेक गणराज्य के डोमिनिक पालान को 6-0, 6-3 से हराया। मेंस सिंगल्स में  शीर्ष वरीय अलेक्सांद्र वुकिच और छठी वरीयता प्राप्त मैक्स परसेल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। इससे पहले भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन वुकिच के हाथों ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement