एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शॉटपुट खिलाड़ी बहादुर सिंह सागू को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की आमसभा की सालाना बैठक में अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने जाने की संभावना है। यह चुनाव मंगलवार को होने वाली बैठक में तय किया जाएगा, जिसमें सागू आदिले सुमरिवाला की जगह अध्यक्ष पद पर चुने जाएंगे। सुमरिवाला ने लंबे समय तक इस पद पर काम किया था, लेकिन इस बार वह चुनावी प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते, क्योंकि वे राष्ट्रीय खेल कोड के तहत चुनाव नहीं लड़ सकते।
अकेले उम्मीदवार बचे सागू
51 वर्षीय सागू ने 2002 के बुसान एशियाई खेलों में शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता था, जहां उन्होंने 19.03 मीटर की दूरी के साथ पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया। इसके अलावा, सागू ने 2000 और 2004 ओलंपिक खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। एथलीट आयोग के प्रतिनिधि के तौर पर वह वर्तमान कार्यकारी परिषद के सदस्य रहे हैं और सीनियर चयन समिति के सदस्य भी हैं। इस साल की आमसभा के दौरान, एएफआई की सीनियर उपाध्यक्ष अंजू बॉबी जॉर्ज ने भी अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद सागू अकेले अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रह गए हैं। अंजू बॉबी जॉर्ज दूसरे कार्यकाल के लिए सीनियर उपाध्यक्ष के पद पर बनी रहेंगी।
इन्हें चुना जाएगा सचिव
आगामी दो दिवसीय एजीएम में आगामी चार वर्षों के लिए नए पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। इस दौरान एएफआई के विभिन्न पदों के लिए चुनाव होंगे, लेकिन अधिकतर पदों के लिए चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी। संदीप मेहता को सचिव पद पर चुने जाने की संभावना है। वह वर्तमान में कार्यकारी परिषद में सीनियर संयुक्त सचिव थे। इसके अलावा, 1998 के एशियाई खेलों में 800 मीटर और 1500 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाली ज्योतिर्मय सिकदर को संयुक्त सचिव पद दिया जाएगा, जबकि तेलंगाना के स्टानली जोंस कोषाध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।
कार्यकारी समिति के नए सदस्य के रूप में 2010 एशियाई खेलों में 3000 मीटर स्टीपलचेस में स्वर्ण पदक जीतने वाली सुधा सिंह, पूर्व 100 मीटर राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी रचिता मिस्त्री, एएफआई योजना आयोग के चेयरमैन ललित भनोट की बेटी प्रियंका भनोट और हरजिंदर सिंह का नाम लिया गया है। इस प्रकार, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ में होने वाले आगामी चुनावों में कई महत्वपूर्ण बदलाव और नए चेहरे सामने आएंगे, जो भारतीय एथलेटिक्स की दिशा और दशा में सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद जताते हैं।
(PTI Inputs)