Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. Australian open 2022, Tsitsipas vs Medvedev Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मेदवेदेव और सिटसिपास का मुकाबला

Australian open 2022, Tsitsipas vs Medvedev Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मेदवेदेव और सिटसिपास का मुकाबला

मेदवेदेव और सिटसिपास लाइव स्ट्रीमिंग: मेदवेदेव और सिटसिपास ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन, जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 28, 2022 16:18 IST
मेदवेदेव और सिटसिपास की फाइल फोटो
Image Source : GETTY IMAGES मेदवेदेव और सिटसिपास की फाइल फोटो

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के मेंस सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर-2 रूसी टेनिस स्टार दानिल मेदवेदेव का सामना ग्रीस के स्टेफानोस सिटसिपास से होगा। यूएस ओपन चैंपियन मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में पहले दो सेट हारने के बाद कनाडा के फेलिक्स ऑगर को शिकस्त दी थी। वहीं, सिटसिपास ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जानिक सिनर को सीधे सेटों में हराया था। ग्रीस के खिलाड़ी के खिलाफ मेदवेदेव का रिकॉर्ड अब तक शानदार रहा है। अब तक दोनों के बीच हुए कुल 8 मुकाबलों में मेदवेदेव के नाम 6 जबकि सिटसिपास के नाम 2 मुकाबले रहे हैं। जहां सिटसिपास की नजर पिछले बार सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने की होगी वहीं मेदवेदेव इस टूर्नामेंट को जीतकर वर्ल्ड नंबर-1 की गद्दी को हासिल करने की फिराक में होंगे।

मेदवेदेव के सेमीफाइनल तक का सफर:

क्वार्टर फ़ाइनल में फ़ेलिक्स ऑगर अलियासिम को 6-7 (6/4), 3-6, 7-6 (7/2), 7-5, 6-4 से हराया

चौथा राउंड में मैक्सिम क्रेसी को 6-2, 7-6 (7/4), 6-7 (6/4), 7-5 से हराया
तीसरा राउंड में वैन डे ज़ैंडस्चुल्प को 6-4, 6-4, 6-2 से हराया
दूसरे राउंड में निक किर्गियोस को 7-6(7/1), 6-4, 4-6, 6-2 से हराया
पहले राउंड में हेनरी लाकसोनन को 6-1, 6-4, 7-6 (7/3) से हराया

सिटसिपास के सेमीफाइनल तक का सफर:

क्वार्टर फ़ाइनल में जननिक सिनर को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया
चौथे राउंड में टेलर हैरी फ्रिट्ज को 4-6, 6-4, 4-6, 6-3, 6-4 से हराया
तीसरा राउंड में बेनोइट पायर को 6-3, 7-5, 6-7 (6/2), 6-4 से हराया
दूसरे राउंड में सेबस्टियन बेज को 7-6, 6-7 (6-5), 6-3, 6-4 से हराया
पहला राउंड में मिकेल यमेर को 6-2, 6-4, 6-3 से हराया

हेड टू हेड: मेदवेदेव-6 सिटसिपास-2

मेदवेदेव और सिटसिपास के बीच सेमीफाइनल मैच कब खेला जाएगा?
नडाल और बेरेटिनी के बीच सेमीफाइनल मैच 28 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।

मेदवेदेव और सिटसिपास सेमीफाइनल मैच किस चैनल पर प्रसारित किया जाएगा?
मेदवेदेव और सिटसिपास के बीच सेमीफाइनल मैच का प्रसारण Sony Six चैनल पर किया जाएगा।

मेदवेदेव और सिटसिपास के बीच सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
मेदवेदेव और सिटसिपास के बीच सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv और JioTV पर की जाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement