ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के मेंस सिंगल्स सेमीफाइनल में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने माटेओ बेरेटिनी को माते देते हुए फाइनल में जगह बनाई। नडाल ने 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से जीत दर्ज करते हुए खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। फाइनल में अब नडाल का सामना रूस के डेनियल मेदवेदेव और स्टेफानोस सितसिपास के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
Nadal vs Berrettini 6-3, 6-2, 3-6, 6-3
- तीसरे सेट में बेरेटिनी ने 6-3 से जीत दर्ज करते हुए शानदार वापसी की लेकिन चौथे सेट में नडाल ने 6-3 से बाजी मारते हुए मैच जीत लिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
- दूसरा सेट भी नडाल ने आसानी से जीता। नडाल ने 6-2 से ये सेट अपने नाम किया।
- पहला सेट राफेल नडाल ने 6-3 से अपने नाम किया। इस सेट में नडाल की ओर से काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।
नडाल के सेमीफाइनल तक का सफर:
क्वार्टरफ़ाइनल में डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से हराया
राउंड 4 में एड्रियन मन्नारिनो को 7-6 (14/12), 6-2, 6-2 से हराया
राउंड 3 में करेन खाचानोव को 6-3, 6-2, 3-6, 6-1 से हराया
राउंड 2 में यानिक हनफमैन को 6-2, 6-3, 6-4 से हराया
राउंड में मार्कोस गिरोन को 6-1, 6-4, 6-2 से हराया
माटेओ बेरेटिनी के सेमीफाइनल तक का सफर:
क्वार्टरफाइनल में गेल मोनफिल्स को 6-4, 6-4, 3-6, 3-6, 6-2 से हराया
राउंड 4 में पाब्लो कारेनो-बुस्टा को 7-5, 7-6 (7/4), 6-4 से हराया
राउंड 3 में कार्लोस अल्काराज़ को 6-2, 7-6 (7/3), 4-6, 2-6, 7-6 (7/5) से हराया
राउंड 2 में स्टीफन कोज़लोव को 6-1, 4-6, 6-4, 6-1 से हराया
राउंड 1 में ब्रैंडन नकाशिमा को 4-6, 6-2, 7-6 (7/5), 6-3 से हराया
हेड टू हेड: नडाल बनाम बेरेटिनी 2019 यूएस ओपन सेमीफाइनल में सिर्फ एक बार एक-दूसरे का सामना किया, जहां नडाल ने अपने इतालवी प्रतिद्वंद्वी को सीधे सेटों में 7-6 (8/6), 6-4, 6-1 से हराया।
नडाल और बेरेटिनी के बीच सेमीफाइनल मैच कब खेला जाएगा?
नडाल और बेरेटिनी के बीच सेमीफाइनल मैच 28 जनवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे खेला जाएगा।
नडाल और बेरेटिनी के बीच सेमीफाइनल मैच किस चैनल पर प्रसारित किया जाएगा?
नडाल और बेरेटिनी के बीच सेमीफाइनल मैच का प्रसारण Sony Six चैनल पर किया जाएगा।
नडाल और बेरेटिनी के बीच सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
नडाल और बेरेटिनी के बीच सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv और JioTV पर की जाएगी।