Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ATK मोहन बागान बनी ISL चैंपियन, रोमांचक फाइनल में सुनील छेत्री की बेंगलुरु FC को हराया

ATK मोहन बागान बनी ISL चैंपियन, रोमांचक फाइनल में सुनील छेत्री की बेंगलुरु FC को हराया

ISL Final: एटीके मोहन बागान आईएसएल 2023 के फाइनल में बेंगलुरु एफसी को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: March 18, 2023 23:08 IST
ISL 2022-23 Champions- India TV Hindi
Image Source : TWITTER (@INDSUPERLEAGUE) ISL 2022-23 Champions

ISL 2023: आईएसएल 2023 में एटीके मोहन बागान और बेंगलुरु एफसी के बीच शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में फुटबॉल फैंस के यह एक अविस्मरणीय शाम रही। जब एटीके मोहन बागान की टीम आईएसएल 2022-23 के फाइनल में बेंगलुरु एफसी को हराकर नए चैंपियन के रूप में उभरी। एटीके मोहन बागान की ओर से दिमित्रि पेट्राटोस ने दो जबकि बेंगलुरू एफसी के लिए सुनील छेत्री और रायकृष्ण ने गोल दागे। अंत में मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया। जिसमें मोहन बागान ने 4-3 से यह मुकाबला जीत लिया।

कैसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें को पहले हाफ के 14वें मिनट में एटीके मोहन बागान के दिमित्रि पेट्राटोस ने पेनल्टी की मदद से गोल दाग मैच का पहला गोल कर टीम को 1-0 की लीड दिलवा दी। पूरे पहले हाफ एटीके मोहन बागान ने उस लीड को बनाए रखा लेकिन पहले हाफ के एक्स्ट्रा टाइम में सुनील छेत्री ने गोल दाग बेंगलुरु एफसी को बराबरी पर ला खड़ा किया। आपको बता दे कि इस मैच में सिर्फ एक गोल को छोड़कर बाकि सभी गोल पेनल्टी की मदद से ही किए गए। मैच का जब पहला हाफ खत्म हुआ तब यह मैच बराबरी पर आ गया और दोनों टीमों ने 1-1 गोल दागे।

दूसरे हाफ में बेंगलुरू एफसी ने रॉय कृष्णा के मैदानी गोल की मदद से बढ़त बना ली लेकिन एक बार फिर कहानी में एक मोड़ आ गया जब पेट्राटोस ने मैच में दूसरी बार 85वें मिनट में पेनल्टी की मदद गोल दाग दिया। मैच के फुल टाइम तक दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया और स्कोर 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। मैच में इसके बाद अतिरिक्त समय जोड़ा गया। दोनों टीमों को दिए गए अतिरिक्त 30 मिनट में भी किसी भी टीम ने एक भी गोल नहीं दागा। इसके साथ अब इस मैच का फैसला शूटआउट में किया जाना था। शूटआउट में एटीके मोहन बागान ने बाजी मार ली और 4-3 के अंतर से इस मैच को जीत लिया। इस जीत के साथ एटीके मोहन बागान ने अपनी पहली आईएसएल ट्रॉफी को जीता। इससे पहले टीम ने आज तक इस ट्रॉफी को नहीं जीता था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement