Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालिफायर्स में युकी भांबरी और रामकुमार रामानाथन पर होंगी निगाहें

आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालिफायर्स में युकी भांबरी और रामकुमार रामानाथन पर होंगी निगाहें

आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफायर्स में चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले युकी भांबरी और साथ ही रामकुमार रामानाथन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: January 09, 2022 17:03 IST
युकी भांबरी- India TV Hindi
Image Source : GETTY युकी भांबरी की फाइल फोटो

Highlights

  • युकी भांबरी और रामानाथन लेंगे Aus Open के क्वालिफायर्स में हिस्सा
  • युकी भांबरी पिछले तीन वर्षों से घुटने की चोट से रहे हैं परेशान
  • रामकुमार अभी तक 22 प्रयासों में ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में नहीं बना पाये हैं जगह

आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफायर्स में चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले युकी भांबरी पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। जबकि रामकुमार रामनाथन एटीपी टूर में पहला खिताब जीतने के बाद बढ़े हुए मनोबल के साथ शुरुआत करेंगे। भांबरी पिछले तीन वर्षों से घुटने की चोट से परेशान रहे हैं लेकिन इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने वापसी के बाद जिन टूर्नामेंट में हिस्सा लिया उनमें उनके प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि वह फिर से चुनौती पेश करने के लिये तैयार हैं।

उन्होंने पिछले साल मार्च में वापसी करने के बाद अलाइज बेडेने के खिलाफ एक बेहतरीन मैच खेला था लेकिन घुटने का पुराना दर्द उबर जाने के कारण उन्हें फिर से कोर्ट से बाहर रहना पड़ा। भांबरी ने नवंबर में वापसी की तथा वह चैलेंजर और आईटीएफ सर्किट में खेले। उन्होंने इस बीच गुरुग्राम में साकेत मयनेनी के साथ मिलकर युगल खिताब जीता। वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम की तैयारियों के लिये भांबरी ने अपने पुराने जोड़ीदार माइकल वीनस के साथ जोड़ी बनायी लेकिन मेलबर्न में एक एटीपी प्रतियोगिता में वे पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाये। भांबरी को अच्छा ड्रॉ मिला हुआ है। उन्हें पहले दौर में पुर्तगाल के विश्व में 248वें नंबर के जोओ डोमिनगेज से भिड़ना है।

टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के समर्थकों ने होटल के बाहर किया प्रदर्शन

रामकुमार अभी तक 22 प्रयासों में ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाये हैं और इस बार वह इस क्रम को तोड़ने के लिये तैयार हैं। उन्हें पहले दौर में इटली के विश्व में 197वें रैंकिंग के जियान मोरोनी से भिड़ना है। आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले रामकुमार ने हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर एडीलेड में एटीपी युगल खिताब जीता। उन्होंने इससे पहले नवंबर में बहरीन के मनामा में चैलेंजर के सिंगल्स का खिताब जीता था। प्रजनेश गुणेश्वरन क्वालीफाईंग में भाग लेने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्हें पहले दौर में कोलंबिया के डेनियल गलान से भिड़ना है जो कि उनसे रैंकिंग में लगभग 100 पायदान आगे हैं। महिला एकल के क्वालीफायर्स में अंकिता रैना का मुकाबला यूक्रेन की 118वीं रैंकिंग की लेसिया सुरेंको से होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement