बेहतरीन जीत के साथ कोरिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे सिंधू और श्रीकांत
अन्य खेल | 06 Apr 2022, 11:27 AMहाल में स्विस ओपन का खिताब जीतने वाली तीसरी वरीय सिंधू अगले दौर में जापान की आया ओहोरी से भिड़ेंगी जबकि विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पांचवें वरीय श्रीकांत का सामना इजराइल के मिशा जिल्बरमैन से होगा।