मैजिकल मेस्सी ने इटली को 3-0 से निपटाया, माराडोना की दिलाई याद
अन्य खेल | 02 Jun 2022, 3:11 PMमेस्सी ने 11 महीनों में अर्जेंटीना के साथ अपनी दूसरी अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीती। अर्जेंटीना ने जब पिछली बार ला फाइनलिसिमा ट्रॉफी जीती थी तब जर्सी नंबर 10 डिएगो माराडोना ने पहना था।