सुमित नागल ऑकलैंड में मुख्य ड्रॉ में पहुंचे, फ्रांसीसी खिलाड़ी को मात देकर बनाई जगह
अन्य खेल | 05 Jan 2025, 7:30 PMसुमित नागल जो मौजूदा समय में भारत के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी हैं उन्होंने ऑकलैंड मुख्य ड्रॉ के लिए अपनी जगह को बना लिया है। सुमित ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले फ्रांस के खिलाड़ी को मात देने के साथ मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया।