National Games 2025: बिंद्यारानी देवी ने वेटलिफ्टिंग में दिखाया कमाल, बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड
अन्य खेल | 31 Jan 2025, 9:02 PMNational Game 2025: देहरादून में चल रहे नेशनल गेम्स में 31 जनवरी को स्टार महिला वेटलिफ्टिंग एथलीट बिंद्यारानी देवी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम स्नैच इवेंट में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया साथ ही उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बना दिया।