COVID-19: सोशल डिस्टेंसिंग के चलते बॉक्सर नहीं कर सकेंगे जोड़ीदार के साथ अभ्यास
अन्य खेल | 03 May 2020, 5:06 PMराष्ट्रीय शिविर में ट्रेनिंग शुरू होने में अभी समय लगेगा लेकिन जब यह शुरू होगी तो भी कोविड-19 महामारी के भय के चलते मुक्केबाज स्पष्ट दिशानिर्देशों के आने तक कोई ‘स्पारिंग’ (जोड़ीदार के साथ अभ्यास) नहीं कर पायेंगे।