18 ग्रैंडस्लैम अपने नाम करने वाले लिएंडर पेस ने फैन्स से पूछा, संन्यास 'लूँ या नहीं'
अन्य खेल | 10 May 2020, 8:12 PMपेस ने पिछले साल कहा था कि 2020 का सत्र उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी सत्र होगा लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपिक सहित सभी बड़े टूर्नामेंटों को स्थगित या रद्द कर दिया गया।