रियल मेड्रिड के पूर्व कोच का दावा, रोनाल्डो को पार्टी करना और शराब पीना बहुत पसंद था
अन्य खेल | 20 May 2020, 7:34 PMस्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के पूर्व कोच फेबियो कापेलो ने कहा है कि उनके कोचिंग करियर के दौरान ब्राजील के महान फुटबॉलर रोनाल्डो एक शानदार प्रतिभाशाली खिलाड़ी बनकर उभरे।